- शनिवार को इंटर केमिस्ट्री के पेपर में एक भी नकलची नहीं मिला, नकल आशंकित वाले कॉलेजों में डेरा डालकर कराई गई परीक्षा

KANPUR: यूपी बोर्ड में शनिवार को इंटर केमेस्ट्री के फ‌र्स्ट पेपर में उड़नदस्तों को एक भी नकलची नहीं मिला। जिले में 8 से ज्यादा उड़न दस्तों ने सेंटर्स पर धमाचौकड़ी मचाई। जेडी के एकाउंट ऑफिसर आदित्य कुमार और उनकी टीम मेंबर ने मकसूदाबाद के दो इंटर कॉलेजों में डेरा डालकर परीक्षा कराई। डीआईओएस के दस्ते ने भी इंटर की परीक्षा में 6 केंद्रों का जायजा लिया।

सत्ता का 'बदलाव'

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ। विनय मोहन वन ने बताया कि सुबह की पाली में उर्दू, पंजाबी और सिन्धी भाषा के पेपर थे। इन परीक्षाओं में करीब 100 छात्र अब्सेंट रहे। शाम की पाली में इंटर केमेस्ट्री फ‌र्स्ट पेपर था। घाटमपुर में नकल की आशंका वाले 6 परीक्षा केंद्रों पर डेरा डालकर परीक्षा कराई गई। इसके बाद कॉपी सील कराकर टीम अपने साथ ले आई। डीआईओएस के बैच ने नगर से सटे रूरल एरिया के परीक्षा केंद्रों पर जायजा लिया। सूबे की सत्ता पलट जाने के बाद नकल माफियाओं की हालत खराब हो गई है।