- एसपी ट्रैफिक ने सीओडी क्रॉसिग पर लगने से जाम के चलते ट्रैफिक सिपाहियों को दिया आदेश

KANPUR। सीओडी क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए एसपी ट्रैफिक ने सिपाहियों को एक घंटा अतिरिक्त ड्यूटी का फरमान सुनाया है। आदेश के मुताबिक, सुबह ड्यूटी शिफ्ट चेंज होने के बाद भी चार ट्रैफिक सिपाही वहां तैनात रहेंगे। गौरतलब है कि शिफ्ट चेंज होने के दौरान सुबह 8 बजे से 10 बजे तक अक्सर सीओडी क्रॉसिंग के पास ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कोई सिपाही नहीं दिखाई देता था। इसके चलते वहां अक्सर भयंकर जाम लग जाता था।

एडीजी ट्रैफिक ने लिया संज्ञान

एसपी ट्रैफिक सर्वानंद यादव ने बताया कि सीओडी क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम का मामला एडीजी ट्रैफिक ने संज्ञान में लिया था। जिसको लेकर संडे को ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें निर्णय हुआ कि रात शिफ्ट में लगे ट्रैफिक सिपाही को सुबह 9 बजे की बजाए 10 बजे तक वहां तैनात रहना होगा। इसके चलते ही संडे को ही प्रयोग के तौर पर यह सेवा शुरू कर दी गई है।

चौराहों में गरजा बुलडोजर

एसपी ट्रैफिक के आदेश पर संडे को बड़ा चौराहा से चेतना चौराहा, सरसैया घाट, फूलबाग व नरौना चौराहे तक एंट्री अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।