RANCHI : अब मरीजों को खून के लिए इधर-उधर भटकना की जरूरत नहीं है। बस एक क्लिक पर वे जान सकते हैं कि किस ब्लड बैंक में किस ग्रुप का कितना ब्लड उपलब्ध है। इसके बाद वे अपनी जरूरत का ब्लड संबंधित ब्लड बैंक जाकर हासिल कर सकते हैं। सरकार की ओर से ई-ब्लड बैंक की सेवा शुरू की गई है। इस बाबत पूरी जानकारी झारखंड ब्लड मैनेजमेंट सिस्टम की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

हर दिन अपडेट होती है डिटेल

ब्लड बैंक मैनेजमेंट सिस्टम की वेबसाइट पर हर दिन ब्लड अवेलेवल होने की जानकारी अपलोड की जाती है, ताकि किसी भी जरूरतमंद को आसानी से ब्लड उपलब्धता की जानकारी मिल जाए। इससे यह भी फायदा है कि अगर किसी ब्लड बैंक में किसी ग्रुप के ब्लड की शॉर्टेज है तो कैंप लगाकर ब्लड कलेक्शन किया जा सके।

ऐसे काम करता है ई-ब्लड बैंक

-गूगल में जाकर ई रक्तकोष डालें।

-ई-रक्तकोष खुलने पर इसमें स्टेट डालें फिर जिला डालें।

-जिला डालने पर आपके जिले के सभी ब्लड बैंक की लिस्ट ओपन हो जाएगी।

- आपको जिस ब्लड ग्रुप का ब्लड चाहिए उसे डालें।

-जिस ब्लड बैंक में उस ग्रुप का ब्लड होगा उस ब्लड बैंक की लिस्ट आपके सामने होगी।

-आप उस ब्लड बैंक में जाकर ब्लड ले सकते हैं।

राजधारी रांची के ब्लड बैंक

प्लांट हॉस्पिटल, एचइसी

-देवकमल हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, इटकी रोड

-गुरुनानक हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर

- सैनिक हास्पिटल, नामकुम

-बिरसा ब्लड बैंक, बरियातू

-झारखंड ब्लड बैंक, बरियातू

-आरची झारखंड ब्लड बैंक, बख्शी कंपाउंड, बरियातू

-रिंची ट्रस्ट हास्पिटल, कटहल मोड़

-ब्लड बैंच, आरम अपोलो हास्पिटल, इरबा

- नागरमल मोदी सेवा सदन हास्पिटल, अपर बाजार

-सीसीएल हास्पिटल, गांधीनगर

- रेड क्रास सोसायटी, मोरहाबादी

-रिम्स ब्लड बैंक

-मेदांता ब्लड बैंक, इरबा