MP RP Verma

घोड़े पर सांसद
दिल्ली में जारी ऑड-इवेन फॉर्मूले के विरोध में असम के तीजपुर सीट से भाजपा सांसद राम प्रसाद शर्मा आज घोड़े पर बैठकर संसद की कार्रवाई में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान राम प्रसाद शर्मा ने दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण कम करने के मकसद से लागू किए गए ऑड-इवेनस्कीम पर व्यंग्य करते हुए घोड़े की पीठ पर एक पोस्टर भी लगा रखा था जिसमें लिखा था पॉल्यूशन फ्री व्हीकल यानि प्रदूषण मुक्त सवारी।

MP Vijay Goel

गाड़ी पर पोस्टर
दूसरी तरफ भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल भी आज अपनी गाड़ी से संसद पहुंचे जिसपर ऑड-इवेनस्कीम के खिलाफ कई संदेश लिखे हुए थे। गोयल की गाड़ी पर लिखा था कि ऑड इवेनसे कुछ भी हासिल नहीं होगा बल्कि ये सिर्फ परेशानी बढ़ाएगा। विजय गोयल की गाड़ी के चारो तरफ इसी तरह के संदेश वाले कई स्टीकर लगे हुए थे जिसमें ऑड-इवेनको प्रदूषण कम करने के लिहाज से बिलकुल विफल बताया गया था। आपको बता दें कि पिछले दिनो ऑड-इवेनकी वजह से विजय गोयल को 3500 रूपये का जुर्माना भी भरना पड़ा था।

MP Manoj Tiwari

साइकिल पर हो कर सवार पहुंचे मनोज तिवारी
इन विरोधों के विपरीत ऑड-इवेनका समर्थन करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी आज साइकिल से संसद पहुंचे। मनोज तिवारी ने कहा कि वो ऑड-इवेन फॉर्मूले का पालन करते हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk