अश्विन ने बोल्ड किया

आज सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उस्मान ख्वाजा (14) ने तेज शुरुआत की, लेकिन वे नेहरा की बाहर की गेंद को छेड़ने के चक्कर में विकेटकीपर महेंद्रसिंह धोनी को कैच थमा बैठे। शॉन मार्श (9) को अश्विन ने बोल्ड किया। मैक्सवेल ने 3 रन बनाने के बाद युवी की गेंद पर रैना को कैच थमाया। ऑस्ट्रेलिया ने टीम में पांच परिवर्तन किए जबकि भारत ने समान प्लेइंग इलेवन को मैदान में उतारा है। एरोन फिंच की जगह उस्मान ख्वाजा को, विकेटकीपर मैथ्यू वेड की जगह कैमरून बेनक्रॉफ्ट को तथा जेम्स फॉकनर की जगह ट्रेविस हेड को शामिल किया गया। इनके अलावा नाथन लियोन की जगह कैमरून बोएस और जॉन हेस्टिंग्स की जगह शॉन टैट को मौका दिया गया है।

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्िलक करें:

स्वीप के इरादे से

वहीं तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना चुकी टीम इंडिया इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस दौरान आज भारत की ओर से शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा खेलेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वॉटसन (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, कैमरून बेनक्रॉफ्ट, एंड्रयू टाय, कैमरून बोएस, स्कॉट बोलैंड और शॉन टैट इस मौच के लिए खेलेंगे।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk