-शहर को 24 घंटे सप्लाई देने की घोषणा आज

-पीवीवीएनएल का मेंटीनेंस जारी, आपूर्ति होगी बाधित

Meerut। आज लखनऊ में सीएम अखिलेश यादव मेरठ समेत प्रदेश के सभी शहरों को 24 घंटे पावर सप्लाई देने की घोषणा करेंगे। वहीं ग्रामीण अंचलों में 18 घंटे पावर सप्लाई देने का भी प्रावधान रखा गया है। पावर सप्लाई की सरकारी घोषणा जहां शहरवासियों को राहत पहुंचाने वाली है, वहीं बड़ा सवाल यह है क्या बिजली का सप्लाई सिस्टम सरकारी योजना को साकार करने को लिए पर्याप्त है।

रोस्टिंग फ्री मेरठ का सप्लाई शेड्यूल

-शहर में 24 घंटे

-देहात में 18 घंटे

ये है हाल -

-ओवरलोडिंग से कराहता 30 साल पुराना सप्लाई सिस्टम

-शहर में कंज्यूमर्स की लगातार 20 हजार की बढ़ोतरी

-बिजली घरों में चल रहे लाइन मेंटीनेंस के लंबे कार्य

उपभोक्ताओं की तादाद

साल शहर ग्रामीण

2007 2,02,355 1,34,584

2008 2,12,233 1,54,584

2009 2,32,435 2,16,668

2010 2,38,328 2,28,577

2011 2,44,578 2,38,925

2012 2,51,592 2,47,988

2013 2,92,594 2,54,694

2014 3,13,443 2,71,475

2015 3,29,154 2,92,342

(सभी आंकडे़ बिजली विभाग से लिए गए हैं)

कहां से आएगी बिजली

-शहर में बिजली की वर्तमान डिमांड 700 मेगावाट

-शहर में बिजली की वर्तमान उपलब्धता 400 मेगावाट

-शहर में बिजली की कमी 300 मेगावाट

पावर सप्लाई सिस्टम को सुदृढ़ किया जा रहा है। जो कार्य बचा है, उसको भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। विभाग की ओर से सुधार के लगातार कार्य किए जा रहे हैं।

-पंकज कुमार, चीफ इंजीनियर पीवीवीएनएल