पिता की तरह करिश्मा भी:

अभिनेत्री करिश्मा कपूर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रनधीर कपूर और अभिनेत्री बबिता की बड़ी बेटी हैं। पिता की तरह वह भी बॉलीवुड के मशहूर कालाकारों में शामिल हुईं। करिश्मा को अपनी लाइफ में अपने मां व पिता का अलगाव भी झेलना पड़ा।

प्रेमकैदी से डेब्यू किया:

करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में 1991 में फिल्म प्रेमकैदी से डेब्यू किया था। उनकी इस पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रर्दशन किया था। इस फिल्म के बाद करिश्मा के पास ऑफर की लाइन लग गई। करिश्मा ने अपनी छोटी बहन करीना को भी इस इंडस्ट्री के बारे में काफी गाइड किया।

तब्बू और करिश्मा:

अक्सर अभिनेत्रियों के बीच अपने रोल को लेकर झगड़ने की खबरे आया करती हैं, लेकिन अभिनेत्री तब्बू के साथ फिल्म साजन चले ससुराल में काम करने के बाद करिश्मा की उनसे अच्छी दोस्ती हो गई थी।

करिश्मा और सलमान:

अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने कई बड़े फिल्म स्टार्स के साथ काम किया है। जिसमें अभिनेता सलमान खान भी शामिल हैं। सलमान के साथ करिश्मा ने 1994 में कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना में काम किया। इसके बाद 1999 में बीवी नंबर 1 फिल्म भी हिट रही। इसके बाद सलमान और करिश्मा की 2000 में हम साथ साथ हैं फिल्म आई वह भी अच्छी फिल्मों में शुमार हुई। इसके बाद दुल्हन हम ले जाएंगे और चल मेरे भाई जैसी फिल्मों करिश्मा ने सलमान के साथ काम किया।

यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें 41 साल की हुई अभिनेत्री करिश्मा कपूर की लाइफ से जुडी ये खास बातें...करिश्मा और गोविंदा:

अभिनेत्री करिश्मा ने अभिनेता गोविंदा के साथ भी कई फिल्में की हैं। एक समय ऐसा था जब दर्शक गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म का इंतजार करने लगे थे। गोविंदा और करिश्मा की फिल्मों में राजबाबू, खुद्दार, दुलारा, कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल, हीरो नंबर 1 जैसी कई फिल्मे शामिल हैं। इनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन भी किया।

करिश्मा और आमिर:

अभिनेत्री करिश्मा ने आमिर खान के साथ सिर्फ एक ही फिल्म की है, लेकिन उनकी इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। 1996 में आई उनकी फिल्म राज हिंदुस्तानी हिट रही। इस फिल्म के लिए करिश्मा को फर्स्ट फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला चुका है।

करिश्मा की शादी:

करिश्मा कपूर की शादी 2003 में उनके दादा स्वर्गीय राजकपूर के घर से हुई। करिश्मा उद्योगपति संजय कपूर की जीवन संगिनी बनी। इन्हें 2005 में बेटी समायरा हुई। इसके बाद 2010 में इन्हें एक बेटा भी हुआ। बीच में करिश्मा और संजय के वैवाहिक जीवन में कलह होने की खबर काफी चर्चा में रही।

करिश्मा कपूर अजय:

करिश्मा और अजय देवगन की जोड़ी भी पर्दे पर धमाल मचाने में कामयाब हुई। उनकी फेमस फिल्मों में फिल्म जिगर, सरगम, सुहाग, जैसे कई फिल्में शामिल हैं। इस दौरान करिश्मा कपूर और अजय देवगन के बीच रिश्ते की अफवाहें भी चर्चा में छाई रहीं।

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk