-डिवीजनल कमिश्नर और डीएम ने काम नहीं होने पर ईओ, ईई और सेक्टर पदाधिकारी को कार्रवाई की दी चेतावनी

PATNA: प्रशासनिक अफसरों का अमला गांधी घाट से पूरब सिटी के घाटों का निरीक्षण करने निकला। लेकिन यह देख सभी आश्चर्य में पड़ गए कि अभी तक पानी में न तो बेरिकेडिंग किया गया है और न ही चेंजिंग रूम, कंट्रोल रूम तथा वाच टावर आदि बनाया गया है। इसके बाद डिवीजनल कमिश्नर आनंद किशोर और डीएम संजय अग्रवाल नाराज दिखे। संबंधित अफसरों को संडे तक काम पूरा नहीं होने पर हर जिम्मेदार अफसर और एजेंसी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया।

पीएचईडी को वार्निग

डिवीजनल कमिश्नर ने कहा कि संडे तक सभी घाटों पर वाच टावर, चेंजिंग रूम और कंट्रोल रूम और पीएचईडी को यूरिनल और शौचालय बनाने का आदेश दिया। वर्ना अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

ग्रिल हटाने का दिया निर्देश

कमिश्नर ने गांधी घाट की सीढि़यों में लगे ऐंगल को तत्काल हटवाने को कहा। पर्यटन विभाग को पोर्टेबल और रेस्टोरेंट का यूरिनल हटाने को कहा। बड़हरवा घाट में संपर्क पथ काफी उबड़-खाबड़ देखते ही अपर नगर आयुक्तविशाल आंनद को अस्थाई सोलिंग हटाकर मेनहोल ढंकने को कहा। घाट जाने के लिए अलग से पाथवे से साइड ग्रिल हटा कर उचित ढलान कर संपर्क पथ बनाने का आदेश दिया गया। साथ ही एसडीओ योगेंद्र सिंह को लॉ कॉलेज घाट पर मंदिर के बगल से पुरानी दीवार तोड़वाने को कहा। गंगा पाथवे का ज्वाइंट्स का गैप कुछ अधिक है। यह भीड़ में अनसेफ हो सकता है। बुडको के जीएम को उस गैप पर चदरा लगाकर उस पर कार्पेटिंग कराने का आदेश दिया। रानी घाट के पास एक बड़े पीपल पेड़ की टहनी लटकी है। उसे भी वन प्रमंडल के साथ समन्वय कर कटवाने का आदेश एसडीओ को दिया गया। लॉ कॉलेज और यूनिवर्सिटी की दीवार कई स्थानों पर जर्जर है जिसे तोड़ कर हटवाने का आदेश दिया। गुलबी घाट और बीएनआर घाट में एलएनटी के द्वारा काम करने के दौरान छड़ आदि निकला है। संपर्क पथ के मुहाने पर ही काफी पुराना जर्जर अ‌र्द्धनिर्मित भवन को तत्काल तोड़ने का आदेश दिया गया। जिन घाटों पर स्थायी संरचना नहीं है, उस घाट पर बालू की कटाई एवं सुदृढ़ीकरण करते हुए सीढ़ीनुमा संरचना बनाने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान डीएम संजय अग्रवाल, निगम आयुक्त अभिषेक सिंह, एसडीओ योगेंद्र सिंह, एएसपी हरिमोहन शुक्ला, अपर निगमायुक्त विशाल आनंद, ईओ अजय कुमार और अ?दुल हमीद समेत अन्य अफसर मौजूद थे।

मोबाइल ऐप से छठ की जानकारी

राजधानी के गंगा घाटों पर छठ की तैयारी के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, तो जिला प्रशासन का मोबाइल ऐप लांच किया है। इसमें सारी जानकारियां होंगी। इसे गूगल के प्ले स्टोर से डाउन लोड किया जा सकता है। डीएम संजय अग्रवाल ने बताया कि ष्टद्धद्धड्डह्लद्ध क्कह्वद्भड्ड क्कड्डह्लठ्ठड्ड रूश्रढ्डद्बद्यद्ग- न्श्चश्च द्दश्रश्रद्दद्यद्ग क्कद्यड्डब् स्ह्लश्रह्मद्ग में ऐप डाउनलोड करें। इसके द्वारा गंगा घाटों पर प्रशासनिक तैयारियों की पूरी जानकारी होगी। घाटों के जोनल इंचार्ज का नाम, पदनाम, सेल नंबर, घाट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, चिकित्सा दल और अन्य विभागीय कर्मियों के संबंध में नाम, पदनाम, सेल नंबर आदि जानकारी होगी। पहली बार जीपीएस नेविगेशन सुविधा का लाभ देकर श्रद्धालु अपनी सुविधानुसार घाट पर जा सकेंगे। खतरनाक, सुरक्षित घाट के अलावा ऑडियो मेसेज के माध्यम से घाट पर बरती जाने वाली सावधानी, वाहन पार्किंग, छठ पर्व की महत्ता की जानकारी भी होगी। ऐप में फीडबैक देने की सुविधा भी दी गई है।