आज आप की प्ली पर हियरिंग में दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग कोर्ट के सामने अपना व्यू रखेंगे. कोर्ट ने लास्ट हियरिंग में अब तक हुई कार्यवाही पर डिटेल मांगा था. इस बीच हियरिंग से पहले नजीब जंग ने एक स्टेटमेंट जारी करके सभी पॉलिटिकल पार्टिज से बात करने की विश शो की है, जिस पर आप के अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एलजी बाद में बात करने की बात क्यों कर रहे हैं, उन्हें आज ही सभी पार्टीज की मीटिंग कॉल कर लेनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले आठ महीने से ऑल पार्टी मीटिंग की डिमांड कर रही है, अगर उपराज्यपाल ने मीटिंग कर ली होती तो 10 मिनट में सारी प्राब्लम साल्व हो जाती.

उधर होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने इस बारे में बात करने पर जवाब दिया है कि अगर दिल्ली में गवरमेंट फॉरमेशन होता नहीं दिखाई दे रहा तो इलेक्शन ही सही ऑप्शन है.  उधर, दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई में सरकार बनाने को लेकर कशमकश जारी है लेकिन पार्टी वर्कस में जोश बरकरार है. सरकार बनाने से पहले ही पार्टी वर्कस ने दिल्ली के पंत मार्ग स्थित बीजेपी कार्यालय में जश्न मनाना शुरु कर दिया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk