किसानो बड़े वैज्ञानिक

पीएम ने कहा कि यह बेहद दुखद होता है कि कोई भी मुसीबत त्यौहारों के समय आती है। केंद्र सरकार की टीम तमिलनाडु में है और मुझे वहां के लोगों की हिम्मत पर पूरा भरोसा है। नेपाल में आए भूकंप के बाद मैंने पाक पीएम नवाज शरीफ से बात की और राय दी की सार्क देशों को आपदा प्रबंधन के लिए काम करना चाहिए।जलंधर के किसान लखविंदर सिंह के फोन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानो से बड़ा कोई वैज्ञानिक नहीं होता लेकिन जब वो खेत में फसल कटने के बाद ठूठों को जलाते हैं तो इससे जमीन की उर्वरता प्रभावित होती है। जैसे इंसान की सभी अंग काम करते रहें लेकिन चमड़ी जल जाए तो जान जा सकती है वैसे ही जब ठूंठ जलाए जाते हैं तो धरती मां की चमड़ी को नुकसान पहुंचता है।

सुधारने के लिए काम

विश्व विकलांग दिवस का जिक्र करते हुए पीएम बोले कि शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग लोगों में बड़ी क्षमता होती है लेकिन जब इनका उपहास किया जाता है तो पीड़ा होती है। उन्होंने आतंकवाद से लड़ने वाले खिलाड़ी जावेद अहमद को याद करते हुए कहा कि वो शारीरिक रूप से अक्षम हो गए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लोगों को जिवन सुधारने के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे ही इस देश में और भी कई लोग हैं। हमें उनसे सीखना चाहिए ये लोग हमारी प्रेरणा बन सकते हैं। जलवायु परिवर्तन पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री ने कानपूर के एक गांव की नूरजहां का जिक्र करते हुए कहा कि जहां दुनिया जलवायु परिवर्तन पर चिंता कर रहे हैं वहीं नूरजहां सोलर एनर्जी से गावों को रोशन करने में लगी है। उनका यह काम दुनिया के लिए प्रेरणा है।

धरती का तापमान न बढे

हमें भी इस बात के प्रयास करने हैं कि अब धरती का तापमान ना बढ़े। मुद्रा बैंक पर एक फोन को लेकर पीएम ने कई लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि इसका फायदा मिल रहा है। लोग मुद्रा बैंक से आर्थिक मदद पाकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं। इतने कम समय में करीब 66 लाख लोगों को 42,000 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मिला इनमें से 24 लाख महिलाएं हैं। इसके बाद पीएम ने सरदार पटेल की जंयती पर की गई एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात को दोहराते हुए कहा कि इसे एक योजना का रूप देना चाहता हूं और इसके लिए आप अपने सुझाव भेजें। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को ठंड के मौसम में व्यायाम करने की सलाह दी।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk