- गुरुवार रात रात खत्म हो जाएगी इलेक्ट्रिसिटी बिल, हाउस टैक्स, वाटर टैक्स में पुराने नोट चलने की समय सीमा

-सिर्फ बैंक्स, डाकघर में ही जमा व एक्सचेंज हो सकेंगे ये पुराने नोट, टोल प्लाजा पर भी वसूला जाएगा टैक्स

KANPUR: 500 व हजार के पुराने नोटों को केस्को, नगर निगम, पेट्रोल पम्प जैसी जगहों पर बिल के रूप में देने की छूट गुरुवार रात खत्म हो जाएगी। यानि इन नोटों का लेन-देन पूरी तरह बंद हो जाएगा। पुराने नोटों को आप सिर्फ बैंक या डाकघर में जमा करा पाएंगे। आखिरी दिन होने की वजह से केस्को, नगर निगम, जलकल के कैश कलेक्शन काउंटर और पेट्रोल पम्पों पर जबरदस्त भीड़ होने की उम्मीद है।

पुराने नोटों ने किया मालामाल

आरबीआई ने पहले 11 नवंबर फिर 14 नवंबर और बाद में पेट्रोल पम्प में पुराने 500 व 1000 के नोट लिए जाने का आदेश दिया था। आरबीआई के आदेश से केस्को, नगर निगम, जलकल, छावनी परिषद की बल्ले-बल्ले हो गई। केस्को को एक दिन में इलेक्ट्रिसिटी बिल के रुप में 28.44 करोड़ रुपए तक जमा हुए।

कई गुना मिला रेवन्यू

कमोवेश यही हाल नगर निगम और जलकल के रेवेंयू का रहा। जो कि इस महीने पिछले की तुलना में कई गुना बढ़ गया है। लोगों ने पुराने 500,1000 के नोट चलते देख करंट बिल व टैक्स ही नहीं पिछला बकाया भी जमा किया। इन गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स व पेट्रोल पम्पों पर पुराने 500,1000 रु। के नोट चलने की समय सीमा कल रात को खत्म हो जाएगी।

20 हजार ने जमा किया बिल

वेडनेसडे को 20 हजार से अधिक लोगों ने इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा किए। इससे केस्को को 8.37 करोड़ रुपए रेवेन्यू हासिल हुआ। इसमें 5.93 करोड़ रुपए नॉन बल्क (अधिकतर डोमेस्टिक) और 3.12 करोड़ बल्क (कामार्शियल, इंडस्ट्रियल) है।

इस तरह जमा हुए इलेक्ट्रिसिटी बिल

डिवीजन- कन्ज्यूमर- जमा धनराशि (रु.)

आलूमंडी-- 771--20,91,370

दादा नगर-- 422--47,71,419

देहली सुजानपुर--1579 -- 38,92,693

बिजलीघर परेड--1237-- 30,14,167

गोविन्द नगर-- 1941--47,42,343

गुमटी--634--30,13,821

हैरिसगंज- 1306-- 32,27,138

जाजमऊ-1117- 44,53,909

कल्याणपुर- 1233- 35,51,248

किदवई नगर- 1079- 26,27,307

नौबस्ता- 1536- 41,01,816

नवाबगंज- 802-26,73,597

फूलबाग-1610- 46,96,444

रतनपुर-- 930--23,04,465

सर्वोदय नगर- 1295- 36,25,011

विकास नगर- 696- 15,92,045

व‌र्ल्ड बैंक बर्रा-858-17,31,474

जरीबचौकी- 1031-3191611

टोटल- 20077-- 5,93,01,878

(डेटा नॉन बल्क का है)