-कानपुर जोन में 23,606 मेरीटोरियस एंट्रेंस एग्जाम में शिरकत करेंगे

-ब्लैक बॉल पेन के अलावा कोई इलेक्ट्रिॉनिक गैजेट नहीं ले जा सकेंगे साथ

KANPUR: आईआईटी का जेईई एडवांस एग्जाम संडे को सिटी के 10 कॉलेजों में कराया जाएगा। देश के करीब 1,71,811 परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है। पेपर दो शिफ्ट में कराया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 और दोपहर की परीक्षा 2 से शाम 5 बजे के बीच कराई जाएगी। कैंडिडेट्स ऐसे कपड़े पहन कर जाएं जिनसे किसी भी तरह का डाउट न हो। लॉन्ग शू पहनकर कोई भी कैंडिडेट सेंटर पर न जाए। यह जानकारी कानपुर जोन के वाइस चेयरमैन प्रो। शलभ ने दी।

जेईई एडवांस में 3567 छात्र सिटी में बैठेंगे

कैंडिडेट के लिए स्पष्ट निर्देश हैं कि घड़ी पहन कर जाएं तो वह सुई वाली होनी चाहिए। किसी भी तरह का इलेक्टॉनिक गैजेट सेंटर में ले जाने की परमीशन नहीं है। छात्र पेंसिल बाक्स भी ट्रांसपैरेंट लेकर जाएं। कानपुर शहर में 3567 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे। सिटी में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लाल बंगला, सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर, कमला नगर, पूर्णचन्द्र विद्या निकेतन बर्रा-2, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेनाझाबर, चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज, शीलिंग हाउस, डॉ। अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडीकैप्ड, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस, सेठ आनंद राम जयपुरिया में परीक्षा कराई जाएगी।