- तिथियों में असमंजस के चलते इस बार दो दिन मनाई जाएगी शिवरात्रि

KANPUR : महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार आधी रात से ही शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में हर-हर बम-बम की गूंज सुनाई देने लगी। इस बार तिथियों में असमंजस की वजह से शिवरात्रि पर्व 13 व 14 फरवरी दोनों दिन मनाया जा रहा है। मंडे देर रात तक लोग पूजन की तैयारी में लगे रहे। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव- गौरी का विवाह हुआ था। सूर्योदय होते ही मंदिरों में महाशिवरात्रि का उल्लास चरम पर होगा। इसके पूर्व शहर के प्रमुख आनन्देश्वर मंदिर में आधी रात से ही दर्शन के लिए पट खोल दिए गए। मंगलवार को घरों में भी भगवान शिव के पूजन के साथ श्रद्धालु व्रत भी रखेंगे। कई जगह धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। मंदिरों में भारी भीड़ को देखते हुए एडमिनिस्ट्रेशन ने भारी सुरक्षा इंतजाम किए हैं। आचार्य पं। दीपक पाण्डेय ने बताया कि 13 व 14 दोनों ही दिन शिवरात्रि की तिथि मिल रही है, इसलिए दोनों ही दिन पर्व मनाया जा सकता है।