>RANCHI: मैट्रिक परीक्षा ख्0क्भ् का रिजल्ट सोमवार की शाम चार बजे जारी कर दिया जाएगा। इसी के साथ साल ख्0क्भ् में मैट्रिक परीक्षा में शामिल लगभग पांच लाख परीक्षार्थियों की किस्मत का पिटारा भी खुल जाएगा। जैक की ओर से रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। रिजल्ट सीएम और शिक्षा मंत्री के हाथों जारी कराने की तैयारी है।

रिजल्ट बेहतर होने की उम्मीद

जैक की ओर से इस साल मैट्रिक की परीक्षा एकेडमिक कैलेंडर में निर्धारित समय से एक सप्ताह पहले शुरू की गयी थी उस हिसाब से रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जा रहा है। गत वर्ष ख्9 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया गया था। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से कॉपियों की जांच वाले केंद्रों पर समय पर रिजल्ट देने का निर्देश दिया गया था। वहीं जैक की ओर से यह भी कोशिश की गई है कि कम रिजल्ट पेंडिंग हो।

जैक सचिव से सीधी बातचीत

सवाल: प्रैक्टिकल एग्जाम के बाद कॉपी का क्या किया जाता है?

जवाब:उसे स्कूल वाले अपने पास रख देते हैं और नंबर हमें भेज देते हैं।

सवाल: लेकिन, एक स्कूल ने प्रैक्टिकल की कॉपी रद्दी में बेच दी, क्या ऐसा संभव है?

जवाब: इससे हमें कोई लेना-देना नहीं है। हमें नंबर से मतलब है। किसी स्कूल ने क्या किया है ये तो आप डीईओ से ही पूछें।

सवाल: क्या इसको लेकर जैक की कोई जवाबदेही नहीं है। अभी रिजल्ट नहीं आया है?

जवाब: मैं जिला शिक्षा पदाधिकारी को कह देता हूं, वही स्कूल मैनेजमेंट पर कारवाई कर सकते हैं। हम सभी स्कूलों पर तो नजर नहीं न रख सकते हैं।

सवाल: क्या इसका असर रिजल्ट पर पड़ेगा?

जवाब: अब ये तो संबंधित स्कूल के प्रैक्टिकल नंबर देखने के बाद ही पता चलेगा। अगर नंबर नहीं आया होगा, तो रिजल्ट पेंडिंग हो जाएगा।