सुरक्षा के कड़े इंतजाम

देश में यातायात की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार की ओर से कई सारे अथक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए देश के कई राज्यों में इस दिशा में काफी तेजी से काम हो रहा है। ऐसे में आज फरीदाबाद में मेट्रो लाइन की सुविधा शुरू होने जा रही है। जी हां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-फरीदाबाद मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरपुर से फरीदाबाद में मुजेसर तक बढ़ाई गई लाइन पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुबह से ही बड़े नेता व मंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री के पहुंचते ही फरीदाबाद में हैलीपैड ही उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

यात्रा करने में आराम

सबसे खास बात तो यह है कि इस मौके पर राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल, बाबुल सुप्रियो समेत कई लोग मौजूद रहेगें। इसके बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यही से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होंगे। ऐसे में दिल्ली-फरीदाबाद मेट्रो लाइन का उद्घाटन होने से यहां के निवासियों में काफी खुशी है। लोगों का मानना है कि इस सेवा से लाखो यात्रियों को यात्रा करने में आराम रहेगी। जिससे अब फरीदाबाद और देश की राजधानी दिल्ली के बीच रोजाना सफर करने वाले करीब दो लाख यात्रियों को आराम हो जाएगी। इसके अलावा इस खास मौके पर उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री गुड़गांव और फरीदाबाद को मेट्रो से जोड़ने का भी ऐलान कर सकते हैं।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk