-राष्ट्रपति आद्री के इंटरनेशनल कांफ्रेंस का करेंगे शुभारंभ

-आद्री कापंाच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आज से

PATNA: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शुक्रवार को एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीच्यूट(आद्री) की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। 'बिहार और झारखंड : साझा इतिहास और साझा दृष्टि' विषय पर आयोजित यह सम्मेलन पांच दिनों तक चलेगा। आद्री के रजत जयंती के अवसर पर पिछले साल से आरंभ हुए कार्यक्रमों में यह तीसरा एवं अंतिम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है। कार्यक्रम में राष्ट्रपति के उद्घाटन संबोधन के बाद आद्री की शैक्षणिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष लार्ड मेघनाद देसाई कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

पांच दिन में होंगें भ्ख् सेशन

पांच दिनों के इस सम्मेलन में भ्ख् सत्र होंगे जिन्हें देश-विदेश से आए विशेषज्ञ संबोधित करेंगे। बिहार एवं झारखंड के ऐतिहासिक, आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक पहलुओं पर विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे। ख्म् मार्च को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर और ख्7 मार्च को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा भाग लेंगे। स्वागत आद्री के सदस्य सचिव शैबाल गुप्ता करेंगे। कार्यक्रम में अध्यक्षीय वक्तव्य पूर्व राज्यसभा सदस्य एनके सिंह का होगा, जबकि आद्री के निदेशक प्रभात पी। घोष आद्री के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अरविंद नारायण दास की स्मृति में पेपर प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और शिक्षा मंत्री डा। अशोक चौधरी का भी संबोधन होगा