RANCHI:गुरुवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया। आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया है। इससे सिटी के तापमान में गिरावट आ गई। मैक्सीमम टेंपरेचर बुधवार की तुलना में 32 डिग्री से चार डिग्री नीचे चला गया। वहीं, बादल छाए रहने के कारण मिनीमम टेंपरेचर में तीन डिग्री बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के निचले हिस्से में चक्रवाती तूफान कयांत कमजोर पड़ गया और निम्न दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया। वहीं अगले 24 घंटे में इसके और कमजोर होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा अति गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र से बांग्लादेश तक एक टर्फ लाइन गुजर रही है। इसके प्रभाव से आज झारखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीं, बारिश के साथ ही तापमान में और गिरावट आने की भी उम्मीद है।

रिम्स कैंपस से हटाई गई लावारिस गाडि़यां

रिम्स कैंपस से गुरुवार को अवैध रूप से पार्क की गई गाडि़यों को बरियातू पुलिस की मदद से हटाया गया। साथ ही कैंपस में जहां-तहां गाडि़यां पार्क नहीं करने को कहा गया है। ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगाने की भी तैयारी है। बताते चलें कि एक हफ्ते में रिम्स कैंपस से 7 मोटरसाइकिलें चोरी हो चुकी हैं। लगातार हो रही चोरी को देखते हुए प्रबंधन ने यह कदम उठाया है। चूंकि एंबुलेंस और प्राइवेट गाडि़यों की पार्किग की आड़ में ही बाइक चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं रिम्स में आने वाले मरीजों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।