बैंकिंग शेयरों में गिरावट 
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 152.45 अंक यानि 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 28469.67 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 51.25 अंक यानि 0.59 फीसदी घटकर 8634.65 के स्तर पर बंद हुआ. जब कि आज सुबह से ही बाजार में चल रही थी, लेकिन दोपहर के बाद बाजार कारोबार सपाट स्तर पर चला दोपहर 2.40 बजे तक 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26 अंकों की बढ़त के साथ 28,648 पर कारोबार कर रहा था. जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 4 अंकों की बढ़त के साथ 8,690 पर कारोबार कर रहा था. वहीं बेंचमार्क सूचकांक के अनुसार बैंकिंग शेयरों में गिरावट के कारण ही बाजार प्रभावित हो रहा है. ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आरआईएल, एसबीआई और एम ऐंड एम 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. 


एशियन बाजारों में भी तेजी
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.5 से 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज कर रहे थे. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती देखी गयी थी. एशियन बाजारों में भी तेजी दर्ज की जा रही थी. बीएसई में कंजज्यूमर ड्यूरेबल्स सबसे अधिक 2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा थी. इसके अलावा हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स, ऑटो, मेटल और पावर 1 से 1.9 फीसदी की काफी अच्छी बढ़त दर्ज कर रहे थे. सेंसेक्स में टाटा स्टील सबसे अधिक 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ बेहतर कारोबार कर रहा था. वहीं गेल, सन फार्मा, एल ऐंड टी, टीसीएस, एनटीपीसी, विप्रो और सिप्ला जैसी दवा कंपनिया कारोबार कर रही थी. 

Hindi News from Business News Desk


Business News inextlive from Business News Desk