- दावेदार और सीटिंग विधायक ने डाला दिल्ली डेरा

- विरोध के चलते घोषित नहीं हो पा रहा संबंधित सीट पर प्रत्याशी

Meerut: लगातार विरोध के बाद आज मेरठ कैंट सीट पर पत्ते खुलने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली में चल रही बैठक में प्रत्याशियों की दूसरी सूची में मेरठ कैंट का नाम आना तय माना जा रहा है। लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि सीट पर विरोध होने के चलते हाईकमान ने किसी तीसरे नाम पर विचार किया है।

सोशल साइट पर चल रहा नाम

सत्यप्रकाश अग्रवाल और मुकेश सिंघल की लड़ाई में अब हाईकमान अन्य किसी नाम पर चर्चा कर रहा है। जिसमें संजीव जैन सिक्का और अमित अग्रवाल नाम प्रमुख है। संजीव जैन सिक्का को समर्थकों ने सोशल साइट पर बधाई देनी भी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हाईकमान की ओर से कोई सूची जारी नहीं हो सकी है।

दिल्ली डटे दावेदार

दूसरी सूची जारी करने के लिए दिल्ली में हाईकमान की बैठक चल रही है। ऐसे में कैंट सीट के सभी दावेदार दिल्ली में अपनी-अपनी गोटियां बैठा रहे हैं। हालांकि बैठक से पहले कैंट सीट के दावेदार बैठक में अपेक्षित नेताओं से मिल भी चुके हैं।

वर्जन

अभी नामों पर मंथन चल रहा है। अगले ही कुछ घंटों में लिस्ट जारी होने की संभावना है। इसके बाद सबकुछ फाइनल हो जाएगा।

आलोक सिसोदिया, मीडिया प्रभारी वेस्ट यूपी

----