- डीएवी मोड़ पर भारी मात्रा में थे पुलिस के जवान तैनात

PATNA/SIWAN: मो। शहाबुद्दीन की जमानत रद करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। उनके दो वकीलों ने विस्तार से जवाब देने के लिए समय मांगा। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ख्8 सितंबर को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। यह सुनते ही शहाबुद्दीन के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

इधर, सिवान में प्रशासन ने विधि व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की थी। खासकर शहर के डीएवी मोड़ पर बिहार पुलिस के जवानों के साथ अतिरिक्त बल तैनात था। वहीं इधर ग्रामीणों क्षेत्रों में भी बाइक चेकिंग के आदेश दिए गए थे। चीता यूनिट ने भी गश्ती की और विधि व्यवस्था पर नजर रखी।

बेकार नहीं जाएगा बलिदान

चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू ने मीडिया से कहाकि उन्हें न्याय जरुर मिलेगा इस पर उन्हें पूरा विश्वास है। कहाकि उनके बेटों का बलिदान यू ही नहीं जाएगा।

बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी

सांसद ओमप्रकाश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी। एक ना एक दिन उसे जेल जाना ही पड़ेगा। कहा कि कल का फैसला आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि न्याय के घर में देर है अंधेर नहीं।