-डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज ने किया निरीक्षण

हमसफर को झंडी दिखाएंगे पीएम

10 अप्रैल को कटिहार से दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। इसके बाद 13 अप्रैल को दिल्ली से एवं 16 अप्रैल से कटिहार से नियमित रूप से हमसफर एक्सप्रेस के रुप में चलने लगेगी। 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी से ट्रेन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 16 अप्रैल से नियमित चलने वाली हमसफर का टाइम टेबल भी अलग है। 10 को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलने वाली हमसफर कटिहार से दिन के 11 बजे खुलेगी। मधेपुरा और सहरसा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। वहीं 16 अप्रैल से हमसफर एक्सप्रेस कटिहार से सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर खुलेगी फिर मधेपुरा होते हुए सहरसा से सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएगी। शनिवार सात अप्रैल की सुबह से इस ट्रेन की टिकट काउंटर ऐवं आइआरसीटीसी पर टिकट की बु¨कग प्रारंभ हो गई है। यद्यपि दिल्ली से कटिहार आने वाली ट्रेन का टिकट अभी आइआरसीटीसी पर उपलब्ध नहीं है। इस ट्रेन में राजधानी, शताब्दी एवं दूरंतो की तरह ही फ्लेक्सी फेयर लागू किया गया है।