एक बार में करें तीन फोन चार्ज

इस नए चार्जर की हैल्प से एक बार में तीन फोन चार्ज किए जा सकते हैं.कंपनी ने इस चार्जर में तीन सॉकिट दिए हैं. यह सॉकिट्स 1.2 एम्पियर की इलेक्ट्रिसिटी फ्लो करेंगे जिससे मोबाइल फोन और एमपी3 प्लेयर जैसी डिवाइसेज चार्ज की जा सकती हैं. इस चार्जर के 2.1 एम्पियर के सॉकिट आईपेड और आईफोन भी चार्ज किए जा सकते हैं. इस चार्जर से 12v की डिवायसेज जैसे कार में लगे डीवीडी प्लेयर भी चार्ज किए जा सकते हैं.

कीमत नही करेगी परेशान

कंपनी ने इस चार्जर को इंडियन यूजर्स की एर्फोडेबिलिटी को ध्यान में रखकर बनाया है. कंपनी इस चार्जर को 1690 रुपये में, कॉम्पेक्ट यूएसबी चार्जर 890 रुपये, कार चार्जर 990 रुपये में, कार चार्जर (केबल और क्लिप्स समेत)1290 रुपये में और यूएसबी होम चार्जर 1390 रुपये में अवेलेबल कराएगी.

Technology News inextlive from Technology News Desk