बॉलीवुड की 10 फिल्‍में जिनके यादगार ढिशूम-ढिशूम सीन

1- घायल 1990

90 के दशक में बनी फिल्म घायल में दर्शकों को सनी देओल का एक्शन अवतार देखने को मिला। उस दौर में सनी बेस्ट एक्शन हीरो माने जाते थे। फिल्म बेताब के लिए सनी को फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया था। घायल की कहानी एक ऐसे आदमी की है जिसके पूरे परिवार को माफिया के लोग खत्म कर देते हैं। इसके बाद माफिया सहित हीरो की जंग पूरी कानून व्यवस्था से होती है।

बॉलीवुड की 10 फिल्‍में जिनके यादगार ढिशूम-ढिशूम सीन

2- कंपनी 2002

बॉलीवुड हमेशा से अंडरवर्ल्ड की दुनिया से अकर्षित रहा है। कंपनी भी ऐसी ही एक फिल्म थी जिसमे अंडरवर्ल्ड को दिखाया गया है। रामगोपाल वर्मा की यह बेहतरीन फिल्मों मे से एक थी। फिल्म मे दिखाया गया है कि इंडिया में क्राइम की जड़े किस तरह फैली हुई हैं। फिल्म में कोल्ड ब्लडेड मर्डर से लेकर गैंगस्टर की कहानी है। कंपनी में अजय देवगन और विवेक ओबेराय ने शानदार अभिनय किया है।

बॉलीवुड की 10 फिल्‍में जिनके यादगार ढिशूम-ढिशूम सीन

3- शोले 1975

बॉलीवुड में 1975 में बनी फिल्म शोले आज भी लोगों को रोमांचित कर देती है। फिल्म दो नौजवानों की कहानी है, जिसे धर्मेन्द्र और अमिताभ ने बखूबी निभाया है। फिल्म में बसंती के किरदार को हेमा मालिनी ने जिया था। फिल्म में गब्बर सिंह और ठाकुर का किरदार सालों साल तक याद किया जाएगा। शोले के एक्शन सीक्वल ने उस दौरान दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया था।

बॉलीवुड की 10 फिल्‍में जिनके यादगार ढिशूम-ढिशूम सीन

4- रक्त चरित्र 2010

राम गोपाल वर्मा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है रक्त चरित्र। फिल्मों को दो भागों में रिलीज किया गया था। दर्शकों ने फिल्म को जबरजस्त रिस्पांस भी दिया। रक्त चरित्र आंध्र प्रदेश की राजनैतिक पृष्टभूमि पर लीडर परिताला रवीन्द्र पर बनाई गई थी। फिल्म में रक्त राजनीति को दिखाया गया है। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस की भरमार थी। फिल्म में विवके ओबेराय ने बेहतरीन भूमिका निभाई थी।

बॉलीवुड की 10 फिल्‍में जिनके यादगार ढिशूम-ढिशूम सीन

5- शूट आउट एक लोखड़वाला 2007

1991 में लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में जो शूट आउट हुआ था यह फिल्म उसी शूट आउट पर आधारित है। फिल्म में विवेक ओबेराय ने माया नाम के माफिया का निगेटिव करेक्टर प्ले किया है जो शानदार था। फिल्म मुंबई अंडरवर्ल्ड पर फिल्माई गई थी। फिल्म में सभी ने उम्दा किरदार निभाए थे।

बॉलीवुड की 10 फिल्‍में जिनके यादगार ढिशूम-ढिशूम सीन

6- शिवा 1990

90 के दशक मे बनी फिल्म शिवा एक तेलगू फिल्म का रिमेक थी। जिसे बॉलीवुड में राम गोपाल वर्मा ने डॉयरेक्ट किया था। फिल्म की कहानी कॉलेज की राजनीति पर आधारित थी। फिल्म का मुख्य किरदार शिवा था जिसे दक्षिण भारतीय अभिनेता नागार्जुन ने बड़ी खूबसूरती के साथ निभाया था। फिल्म की कहानी, एक्शन और डॉयलाग सभी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

बॉलीवुड की 10 फिल्‍में जिनके यादगार ढिशूम-ढिशूम सीन

7- सत्या 1998

98 के दशक में बनी फिल्म सत्या का गाना सपने में मिलती है कि कुड़ी मेरी सपने में मिलती है उस दौर का सबसे हिट सॉन्ग था। आज भी शादियों मे यह गाना आप को जरूर मिलेगा। फिल्म अंडरवर्ल्ड पर आधरित थी। फिल्म राम गोपाल वर्मा की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी, जिसमें कहानी से लेकर एक्शन सभी भरपूर मात्रा में था।

बॉलीवुड की 10 फिल्‍में जिनके यादगार ढिशूम-ढिशूम सीन

8- गुंडा 1998

एक्शन फिल्मों की बात हो और मिथुन चक्रवर्ती का नाम ना आए ऐसा तो संभव ही नहीं है। 98 के दशक में बनी गुंडा फिल्म ने भी दर्शकों के बीच खूब वाहवाही लूटी थी। फिल्म में एक्शन भरपूर मात्रा में था। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

बॉलीवुड की 10 फिल्‍में जिनके यादगार ढिशूम-ढिशूम सीन

9- गुलाम 1998

1998 में बनी फिल्म गुलाम में रानी मुखर्जी और अमिर खान ने शानदार रोल अदा किया था। फिल्म दर्शकों की ऑल टाइम फेवरेट है। फिल्म की कहानी हॉलीवुड की ऑन दि वाटरफ्रंट से मूवी से ली गई थी। फिल्म बाक्सिंग पर आधारित थी। फिल्म में आमिर खान ने एक बॉक्सर की भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी एक्शन से लबरेज थी। उस समय गुलाम का गाना आती क्या खंडाला भी सुपर डुपर हिट हुआ था। फिल्म ने दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई थी।

बॉलीवुड की 10 फिल्‍में जिनके यादगार ढिशूम-ढिशूम सीन

10- डान 1978

1978 में बनी फिल्म डान की कहानी आज भी दर्शकों को रोमांचित कर देती है। फिल्म माफिया पर आधारित थी। फिल्म में डान की भूमिका बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने निभाई थी। फिल्म में अमिताभ ने शानदार अभिनय किया था। एक्शन कहानी और डॉयलाग्स में फिल्म कोई जोड़ नहीं था। दर्शकों ने फिल्म को काफी पसंद भी किया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk