अब्दुल हाफिज करदार 
अब्दुल हाफिज करदार एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रहे, जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए टेस्ट मैच खेले हैं. वह ऐसे तीन क्रिकेटर्स में से एक थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोनों देशों का प्रतिनिधित्व किया. इनके अलावा अन्य दो क्रिकेटर्स थ्ो आमिर इलाही और गुल मोहम्मद. आजादी के बाद वह पूरी तरह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में चले गए और वहां के पहले टेस्ट मैच कप्तान बने. करदार ने ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी और उत्तरी भारत टीम के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेले. वह बायें हाथ के बल्लेबाज और धीमी गति से बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज थे. उन्होंने इंग्लिश कंट्री क्रिकेट में वारविकशायर का भी प्रतिनिधित्व किया है.    

गुल मोहम्मद
गुल मोहम्मद भी उन तीन क्रिकेटर्स में से एक थे, जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए टेस्ट मैच खेले. छोटे होने के बावजूद, गुल मोहम्मद तेजी से हमला करने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज और मशहूर कवर्स फील्डर थे. 17 साल की उम्र में ही बॉम्बे पैंटागुलर में उन्होंने अपने कॅरियर की फर्स्ट क्लास शुरुआत की. उनकी सबसे प्रसिद्ध पारी वह थी, जब उन्होंने 1946/47 में रणजी ट्रॉफी को लेकर बरोदरा के लिए खेलते हुए होलकर के खिलाफ 319 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद 1955 में उन्होंने पाकिस्तान की नागरिकता ले ली और पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट मैच खेला. इस टेस्ट मैच में उन्होंने ही टीम को जिताया. उसके बाद गुल ने खेल प्रशासन की ओर रुख कर लिया.   

जॉन जेम्स फेरिस
जॉन जेम्स फेरिस को जेजे फेरिस के नाम से ज्यादा जाना जाता है. इनका जन्म ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हुआ और इन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ और न्यू साउथ वेल्स के लिए ख्ोलते हुए की. उनका नाम 1889 के विस्डन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर में भी था. 1890 में वह इंग्लैंड चले गए, जहां उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला. इन सबसे अलग जेजे ने ग्लूस्टरशायर के साथ कई मैच खेले.   

बिली मिडविंटर
बिली का जन्म इंग्लैंड में हुआ, लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट कॅरियर की शुरुआत 1877 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टेस्ट मैच खेलकर की, वह भी उस देश के खिलाफ जहां उन्होंने जन्म लिया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आठ टेस्ट मैच खेले. उन्होंने ऐसे पहले क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड बनाया, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के लिए और एकदूसरे के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेले. टेस्ट मैच में उनका बैटिंग परफॉर्मेंस औसत दर्जे का था, लेकिन उनका अव्वल दर्जे का प्रदर्शन एक पायदान ऊपर ही था. इस तरह से वह अपने समय के बेस्ट ऑलराउंडर क्रिकेटर बनकर उभरे.      

आमिर इलाही  
आमिर का जन्म 1 सितम्बर, 1908 में पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत भारत के लिए टेस्ट मैच खेलकर की. इसके बाद वह पाकिस्तान आ गए और फिर उन्होंने 1952 से 1953 तक यहीं के लिए टेस्ट मैच खेला. उन्होंने लेग ब्रेक गुगली बॉलर के रूप में पाकिस्तान के अंडर में 5 टेस्ट मैच खेले. उन्हें बेस्ट पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेटर होने का गौरव प्राप्त हुआ.

SMJ वुड्स
SMJ वुड्स को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर सैमी वुड्स के नाम से ज्यादा जाना जाता है. इन्होंने टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों देशों का प्रतिनिधित्व किया है. उसके बाद वह 13 बार इंग्लैंड के लिए रगबी यूनियन के लिए में भी दिखाई दिए. उन्होंने काउंटी स्तर का फुटबॉल और हॉकी भी खेला है. क्रिकेट की ओर उन्होंने प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया. 24 साल के कॅरियर में उन्होंने चार सौ बेहतरीन मैच खेले हैं. पिंच हिटिंग और बेहतरीन फील्डिंग उनकी ऐसी विशेषताओं में से एक थे, जिन्होंने उनको क्रिकेट के मैदान में काफी प्रसिद्धी दिलाई. 1888 में ऑस्ट्रेलियन टीम की ओर से उन्हें इंग्लैंड का सामना करने के लिए बुलाया गया. इसके बाद वह पूरी तरह से इंग्लैंड में शिफ्ट कर गए.

top 10 players: जिन्‍होंने दो देशों के लिए खेला क्रिकेट   

अल्बर्ट ट्रोट 
अल्बर्ट ऑस्ट्रेलिया के असाधारण क्रिकेटरों में से एक हैं. वह एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते नजर आए. उन्होंने अपने डेब्यु मैच में 43 रन देते हुए 8 विकेट लेकर शुरुआत की और दो मैच में 38 व 72 रन के साथ नॉट आउट होकर अंत किया. उन्होंने इंग्लैंड में मिडिलसेक्स के लिए भी खेला. ट्रॉट एक असाधारण ऑला राउंडर थे. मिडिलसेक्स में उनकी दमदार बल्लेबाजी उनके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.  

डिर्क नेन्स 
डिर्क नेन्स डच-ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. नेन्स ने 1999 में क्रिकेट की ओर ध्यान देना शुरू किया. इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलकर इन्हें प्रसिद्धी मिलनी शुरू हुई और उसके बाद उन्हें नीदरलैंड की ओर से बुलावा आया. यहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ T20 इंटरनेशनल डेब्यु मैच खेला. नेन्स ने 2010 ICC वर्ल्ड 20-20 कॉम्पटीशन में ऑस्ट्रेलियन टीम का प्रतिनिधित्व किया.      

इफ्तिख़ार अली खान पटौदी 
इफ्तिख़ार अली खान पटौदी मशहूर मंसूर अली खान पटौदी के पिता थे. क्रिकेट के क्षेत्र में इन्होंने भारत और इंग्लैंड दोनों देशों का प्रतिनिधित्व किया. ऐसा करके उन्होंने ऐसे क्रिकेटर्स के बीच अपनी एक खास जगह बनाई, जिन्होंने खेल में दो-दो देशों का प्रतिनिधित्व किया है. 1946 में इंग्लैंड टूर पर जाने वाली टीम इंडिया के वह कप्तान भी रहे हैं. इसके अलावा 1932 और 1934 में उन्होंने फिरंगियों के पक्ष में भी मैच खेला.  

कीपलर वेसेल्स  
कीपलर वेसेल्स ऐसे पहले क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने दो देशों के लिए वन डे इंटरनेशनल (ODI) मैच खेले हैं. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के लिए. वेसेल्स ने 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए खेलते हुए अपने टेस्ट कॅरियर की शुरुआत की. उसके अगले ही साल उन्होंने ऑस्ट्रेलियन जर्सी में अपना पहला वन डे इंटरनेशनल मैच खेला. 1991 में रंगभेद को पूरी तरह से हटा दिया गया था, जिसको देखते हुए ICC ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने पर से प्रतिबंध को हटा दिया. उसके बाद 1992 में वेसलेस को वर्ल्ड कप कॉम्पटीशन में अनुभवहीन साउथ अफ्रीका की टीम का कप्तान बनने को कहा गया.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk