1- क्विक सेटिंग्स एक्सेस: इस फीचर से आप अपने ब्लेकबैरी फोन में अपनी दो उंगलियों को स्क्रीन में किसी भी दिशा में टच करते हुए ले जाने पर फोन की होम स्क्रील पर क्विक सेटिंग्स आ जांएगी.

2- एप्स के लिए स्पेस:

नए ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्स के लिए स्पेशल जगह मिलेगी. ब्लेकबैरी Z3, z10 और z30 के यूजर्स को एप्स के लिए एक नई रो मिलेगी. इसके अलावा ब्लेकबैरी Q5 और q10 यूजर्स को एक एडीशनल कॉलम मिलेगा.

3- सबकुछ होगा डाउनलोड:

इस नए ओएस में अटैचमेंट डाउनलोड करने के लिए एक स्पेशल फीचर होगा. इस फीचर के साथ यूजर्स ईमेल स्क्रीन से एक क्लिक पर ही अटैचमेंट डाउनलोडिंग के लिए लगा पांएगे.

4- मेसेजिंह हुई बेहतर:

इस वर्जन के साथ ब्लेकबैरी यूजर्स किसी भी मेल को रिप्लाई करते टाइम मेल में से ऑरिजनल टेक्स्ट को डिलीट कर पांएगे. इसके साथ ही मेल्स को स्पेसिफिक फोल्डर्स में ट्रांसफर करने की आजादी भी मिलेगी.

5- वीकली एजेंडा ब्यू:

इस वर्जन में यूजर्स को वीकली एजेंडा नाम का फीचर मिलेगा. यह फीचर आपको आने वाले वीक के एजेंडा के बारे में बताएगा.

6- मीटिंग मोड:

इस वर्जन में यह एक जरूरी फीचर है्. यह फीचर आपके फोन को प्रोफाइल के एजेंडे को आपके एजेंडे के अनुसार अपडेट करता है. मसलन अगर आप रेगुलरली सुबह 11 बजे मीटिंग में जाते हैं तब आपका फोन अपने आप सुबह 11 बजे मीटिंग मोड में चला जाएगा.

7- रिमोट IMAP सर्च:

इस वर्जन में यूजर्स अपने फोन में उन मेल्स को भी चेक कर पांएगे जो उनकी डिवायसों पर अवेलेबल नही होती हैं.

8- सिग्नेचर एक्शन पर होगा फोकस:

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में एक्शन बार फोन की विंडो में बॉटम में होगा. इस बार एक्शन बार की डिजाइन काफी सिम्पल होगी. हालांकि प्राइमरी एक्शन स्टेटिक होगा.

9- कीबोर्ड सेटिंग्स भी एडेड:

ब्लेकबैरी ओएस 10.3 के नए वर्जन में सेटिंग्स को ऊपर और नीचे किया जा सकता है. इसके साथ ही फोन में कीबोर्ड के स्पेस बटन को प्रेस करते ही एक्टिव स्क्रीन मिनिमाइज हो जाएगी.

10- मल्टीपल फोल्डर ऑप्शन:

ब्लेकबैरी के इस नए वर्जन में मल्टीपल फोल्डर्स क्रिएट किए जा सकते हैं. इसलिए आप ईजिली डाटा मेनेज कर सकते हैं.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk