मुंबई
भारत की इस वाणिज्यिक, फैशन और मनोरंजन की राजधानी मुंबई की GDP (Gross domestic product) 209 अरब USD है. मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी है. यह बंदरगाह शहर देश की इकॉनमी को 70 प्रतिशत का ट्रांजेक्शन देता है. इसके अलावा कुल भारतीय अर्थव्यवस्था में यह शहर 6 प्रतिशत का योगदान करता है. इसमें 10 प्रतिश्ात कारखाना रोजगार, 30 प्रतिशत आईटी कलेक्शन, 60 प्रतिश्ात कस्टम ड्यूटी कलेक्शन, 20 प्रतिशत सेंट्रल एक्साइस टैक्स कलेक्शन, 40 प्रतिशत विदेशी व्यापार कलेक्शन और कॉरपोरेट टैक्स में 10 अरब USD का योगदान शामिल है. यही नहीं मुंबई में ही NSE, BSE, RBI और अन्य कई आवश्यक संगठनों के हेडक्वार्टर्स भी स्थित हैं. इनके अलावा देश की 3 बड़ी कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड, टाटा ग्रुप और आदित्य बिड़ला ग्रुप मुंबई से ही ऑपरेट होते हैं.    
 
दिल्ली
भारत की राजधानी दिल्ली की GDP 167 अरब USD के आसपास होने का अनुमान लगाया जाता है. देश की राजधानी होने के नाते यहां बड़ी संख्या में सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारी मिल जाएंगे. यहां सबसे आकर्षक खुदरा बाजार होने के नाते दिल्ली सबसे ज्यादा FDI (Foreign direct investment) के लिए आकर्षित करती है. यहां का सर्विस सेक्टर दिल्ली की GDP में 80 प्रतिशत से भी ज्यादा का योगदान देता है. यहां के प्रमुख सर्विस सेक्टर्स में सूचना प्रौद्योगिकी, होटल, बैंकिंग, मीडिया और पर्यटन शामिल है.

कोलकाता
पश्चिम बंगाल की राजधानी और भारत की पूर्व राजधानी कोलकाता की GDP 150 अरब USD आंकी जाती है. कोलकाता एक प्रमुख बंदरगाह शहर और उत्तर-पूर्वी भारत का वाणिज्यिक हब है. अन्य प्रमुख शहरों की तरह अब कोलकाता भी विभिन्न आईटी कंपनियों और बीपीओ के लिहाज से महत्वपूर्ण गंतव्य का दर्जा प्राप्त कर चुका है. कुछ ग्लोबल कंपनियों का हेडक्वाटर कोलकाता में भी स्थित है. इनमें ITC लिमिटेड, इलाहाबाद बैंक और यूको बैंक शामिल हैं. अभी फिलहाल शहर में आईटी सेक्टर बहुत तेजी के साथ अपने पांव पसार रहा है.  

बेंगलुरु
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को भारत की सिलिकॉन सिटी के नाम से भी जानते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यह शहर ही आईटी कंपनियों का जन्मदाता है. इस शहर की GDP करीब 83 अरब USD आंकी जाती है. बेंगलुरु में दुनिया की 10 ऐसी टॉप लोकेशंस मौजूद हैं, जो कि उद्यमियों द्वारा बहुत पसंद की जाती है. यह शहर देश के करीब 35 प्रतिशत आईटी प्राफेशनल्स को रोजगार प्रदान कराता है. भारत से विदेश जाने वाले अधिकांश तकनीकी विशेषज्ञ बंगलुरु से ही निकलते हैं. भारत का विमानन से संबंधित 65 प्रतिशत व्यवसाय बेंगलुरु से होता है. यहां आईटी कंपनियों के लिए अनुसंधान, विकास व इंजीनियरिंग केंद्र भी स्थापित हैं. इनमें बोइंग, एयरबस, जीई विमानन जैसी कई प्रसिद्ध एयरक्राफ्ट कंपनियां शामिल हैं. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का हेडक्वार्टर बेंगलुरु में ही है. यही कंपनी  जगुआर और सुखोई 30 जैसे एयरक्राफ्ट्स बनाती है. 35 अरब रुपये के अधिकांश रेशम उद्योग बेंगलुरु से ही चल रहे हैं.

हैदराबाद
'City of Pearls' के नाम से मशहूर हैदराबाद का GDP 74 अरब USD के करीब बताया जाता है. भारत के सबसे ज्यादा SEZ (Special economic zone) आपको हैदराबाद और उसके उपनगरों में ही मिलेंगे. इस लोनली प्लैनेट हैदराबाद को टूरिज्म के नजरिए से देश में तीसरी बेस्ट सिटी का दर्जा दिया गया है. इस शहर को 'Genome Valley of India' के नाम से भी जाना जाता है. नवगठित तेलंगाना की इस राजधानी को दुनिया के दवा उद्योग के केंद्र के रूप में मान्यता दी गई है. इस प्रमुख आईटी शहर में गूगल, अमेजन, IBM और कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के ऑफिस भी स्थित हैं.

ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर शहर

चेन्नई
तमिलनाडु की राजधानी और दक्षिण भारत का एक प्राथमिक बंदरगाह शहर है चेन्नई. इस शहर की GDP 66 अरब USD है. चेन्नई के उत्कर्ष ट्रेडों में ऑटोमोबाइल, सॉफ्टवेयर सेवाएं, चिकित्सा पर्यटन, हार्डवेयर, विनिर्माण और वित्तीय सेवाएं शामिल हैं. चेन्नई आईटी संबंधित सेवाओं का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है. इतना ही नहीं यह शहर भारत में सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक निर्यातक भी है, जो कुल निर्यातकों का करीब 50 प्रतिशत है. कई वाहन दिग्गज जैसे फोर्ड, निसान, BMW जैसी कंपनियों का हेडक्वार्टर चेन्नई में ही है.    

अहमदाबाद
गुजरात के जीवंत शहरों में से एक है शहर अहमदाबाद. इसकी GDP 64 अरब USD है. अदानी समूह, निरमा, अरविंद मिल्स, कैडिला और टोरेंट फार्मास्युटिकल्स सरीखी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की जड़ इसी शहर में है. अहमदाबाद डेनिम का सबसे बड़ा सप्लायर है. इसके साथ ही यह शहर जवाहरात और गहनों का सबसे बड़ा निर्यातक भी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्षत्र-छाया में यह शहर पश्चिमी में तेजी के साथ एक वित्तीय केंद्र के रूप में उभर रहा है.    

पुणे
पुणे महाराष्ट्र में दूसरा सबसे बड़ा महानगर है. इसकी GDP 48 अरब USD है. यहां लगातार बढ़ रहे आईटी और ऑटोमोबाइल ऑफिस की संख्या के कारण   इस शहर को हाल ही में गजब की प्रसिद्धी मिली है. यहां खाद्य और सब्जी प्रसंस्करण इकाइयों को स्थापित करने के लिए विश्व बैंक पुणे के भोजन क्लस्टर में बड़ी मात्रा में निवेश कर रही है. करीब 250 जर्मन कंपनियों ने अपने ऑफिस को पुणे में ही सेट किया है. इस नजरिए से बीते 60 सालों में पुणे अब जर्मन इंडस्ट्री का हब बन चुका है.  

सूरत
सूरत का GDP 40 अरब USD बताया गया है. शहर के मेयर फाउंडेशन की ओर से 2020 तक इसका GDP 57 अरब USD तक पहुंचने की उम्मींद जताई जा रही है. सूरत को दुनिया के डायमंड हब के रूप में जाना जाता है. दुनिया के 90 प्रतिशत रफ हीरे की कटाई और उसकी पॉलिश सूरत में ही होती है. इसका प्रतिशत भारत के नजरिए से 99.9 प्रतिशत है. भारत का 90 प्रतिश्ात हीरा, जो यहां से निर्यात किया जाता है, वह सूरत से ही जाता है. टेक्सटाइल के क्षेत्र में भी सूरत को खिलाड़ी कहा जाता है. सूरत में करीब 380 डाईंग और प्रिंटिंग मीलें और 41 हजार पावरलूम्स हैं. भारत के 40 प्रतिशत कृत्रिम फैब्रिक सूरत से ही आते हैं.

विशाखापत्तनम
Vizag के नाम से प्रसिद्ध इस शहर का GDP है 26 अरब USD. देश का सबसे पुराने शिपयार्ड और सबसे बड़े बंदरगाहों में से कुछ एक विशाखापत्तनम में ही हैं. आंध्र प्रदेश के इस सबसे बड़े शहर में कई हैवी इंडस्ट्रीज़ मौजूद हैं. इनमें गेल, विजाग स्टील और हिंदुस्तान स्टील शामिल हैं. विशाखापत्तनम के कई घरों में मछली पालन ही कमाई का जरिया हैं.

Hindi News from India News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk