वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट की बातें सामने आ रही हैं. अगर सचिन तेंदुलकर इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लेते हैं फिर भी होम ग्राउंड पर यह उनका लास्ट टेस्ट हो सकता है.

इंडिया को अब 8 महीने बाद साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलनी है. फिर होम सीरीज का नंबर डेढ़ साल बाए आएगा. तब तक सचिन लगभग 42 साल के हो जाएंगे. उम्मीद है कि यह उनकी टेस्ट क्रिकेट में आखिरी होम सीरीज होगी. फिलहाल देखना है कि सचिन दिल्ली टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान करते हैं या नहीं.

1.119* Vs England @ Old Trafford, Manchester,1990-91

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट की यह पहली सेंचुरी थी. इंग्लैंड के अगेंस्ट ओल्ड ट्रेफोर्ड में खेले गए इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने शानदार सेंचुरी लगाकर मैच ड्रॉ करवाया था. यह टेस्ट मैच जीतने के लिए इंडिया को 90 ओवरों में 408 रनों का टारगेट मिला था. सचिन जब बैटिंग करने उतरे तो टीम इंडिया को 109 रनों पर 4 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद सचिन तेंदुलकर दिन भर डटे रहे और 119 रन बनाकर नाट आउट रहे. उन्होंने प्रभाकर के साथ मिलकर 160 रनों की पार्टनरशिप की. उनकी इस शानदार इनिंग के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.

Sachin

2. 114 Vs Australia @ Waca,1991-92

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स का जमकर सामना किया. जिस पिच पर इंडिया का कोई बैट्समैन ऑस्ट्रेलियाई अटैक के सामने पिच पर टिक नहीं पा रहा था. उस मुश्िकल पिच पर सचिन ने शानदार 114 रनों की इनिंग खेली. इस मैच में भले ही इंडिया को हार मिली. मगर इस इनिंग से वर्ल्ड क्रिकेट को पता चला गया था कि यह सितारा आने वाले समय में क्रिकेट की नई बुलंदियों को छुएगा.

Sachin

3. 155* Vs Australia @ Chennai,1997-98

इस समय जब ऑस्ट्रेलियाई टीम जब इंडिया टूर पर आई थी तो सचिन तेंदुलकर अपने पूरे शवाब पर थे. चेन्नई टेस्ट की सेकेंड इनिंग में सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई अटैक की धुनाई करते हुए 155 रनों की नाटआउट इनिंग खेली. उनकी इस शानदार इनिंग की वजह से इंडिया ने यह टेस्ट मैच जीता था. अपनी इस इनिंग में सचिन ने 14 चौके और 4 शानदार सिक्स लगाए थे. इस इनिंग के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.

Sachin

4. 136 vs Pakistan, Chennai, 1999

यह वही मैच था जिसमें सचिन तेंदुलकर ने बैक प्रॉब्लम के बाद भी धमाकेदार सेंचुरी लगाई थी. चेन्नई में खेले गए इस हाईवोल्टेज मैच में इंडिया को जीतने के लिए 271 रन बनाने थे. 82 रनों पर ही इंडिया ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने मोर्चा संभाला और मैच का पासा पलट दिया. सचिन तेंदुलकर इस मैच में पीठ के दर्द के बावजूद बैटिंग करते रहे. उनकी 136 रनों की शानदार इनिंग के बावजूद इंडिया 12 रनों से यह मैच हार गया था. जिस समय सचिन आउट हुए उस समय इंडिया का स्कोर 254 रन था. इंडिया ने केवल 3 रन जोड़कर अपने बाकी के 3 विकेट गंवा दिए. जिस वजह से इंडिया को जीत नसीब नहीं हुई. सचिन इस हार से इतने दुखी हुए थे कि उनकी आंखों में आंसू तक आ गए थे.

Sachin

5. 165 vs England, Chennai, 1993

होम ग्राउंड पर सचिन तेंदुलकर की यह पहली सेंचुरी थी. सचिन तेंदुलकर की इस शानदार इनिंग की मदद से इंडिया ने यह मैच इनिंग से जीता था. सचिन की इस शानदार इनिंग के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था. इस इनिंग में सचिन ने 24 चौके और 1 सिक्स जड़ा था.

Sachin

6. 103 not out vs England, Chennai, 2008

चेन्नई में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने इंडिया के सामने जीतने के लिए 387 रनों का टारगेट रखा था. पाचवें दिन टर्निंग ट्रैक पर यह टारगेट मुश्किल नजर आ रहा था. मगर सचिन तेंदुलकर ने शानदार बैटिंग करते हुए 103 रनों की इनिंग खेली और इंडिया को टारगेट तक पहुंचा दिया. इंडियन ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने सचिन की इस इनिंग को बेस्ट टेस्ट इनिंग करार दिया था.

Sachin

7. 241 not out vs Australia, Sydney, 2004

ऑस्ट्रेलिया टूर पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आखिरी टेस्ट मैचा में 1-1 के नतीजों के साथ पहुंचा था. सीरीज के पहले 3 टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर कुछ खास नहीं कर पाए थे. मगर 2004 की शुरुआत में सचिन तेंदुलकर अपने रंग में लौटे. उन्होंने 241 रनों की मैराथन इनिंग खेली. जिसकी मदद से इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट अपना बेस्ट 705 रनों का स्कोर बनाया. उनकी इस इनिंग की मदद से पहली बार इंडिया ऑस्ट्रेलिया में सीरीज नहीं हारा. यह मैच ड्रॉ रहा था. एक समय इंडिया इस मैच में जीत हासिल करता दिख रहा था. मगर स्टीव वॉ ने अपने लास्ट टेस्ट में 80 रनों की इनिंग खेलकर यह मैच बचा लिया. इस इनिंग के लिए सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Sachin

8. 169 vs South Africa, Cape Town,1996-97

सचिन तेंदुलकर ने यह इनिंग बाउंसी विकेट पर एलेन डोनाल्ड, शान पोलाक, ब्रायन मैकमिलन और लांस क्लूजनर की चौकड़ी के सामने खेली थी. साउथ अफ्रीका की फर्स्ट इनिंग में 529 रनों के जवाब में इंडिया ने एक समय 58 रनों पर ही अपने 5 विकेट खो दिए थे. सचिन इस मैच में कैप्टन थे. उन्होंने अजहर के साथ मोर्चा संभाला. सचिन ने अपनी इस इनिंग में 26 चौके जड़े. सचिन आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए थे.

Sachin

9. 160 Vs New Zealand, Hamilton, 2009

सचिन तेंदुलकर की इस शानदार इनिंग की मदद से इंडिया ने न्यूजीलैंड को 10 विकेट से हराया था. सचिन के 160 रनों की मदद से इंडिया ने अपनी फर्स्ट इनिंग में 520 रन बनाए. अपनी इस इनिंग में सचिन ने 26 चौके जड़े थे. उनकी इस इनिंग के लिए सचिन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.

Sachin

10. 111 Vs South Africa,Johannesburg, 1992

साउथ अफ्रीका टूर पर सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के अगेंस्ट अपनी पहली सेंचुरी लगाई थी. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली इनिंग में 292 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंडिया ने अपनी पहली इनिंग में 227 रन बनाए. जिसमें सचिन तेंदुलकर के 111 रन शामिल थे. उनकी इनिंग की खास बात यह थी कि उनके अलावा किसी बैट्समैन ने हाफ सेंचुरी भी नहीं लगाई थी. दूसरे बैट्समैन ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए थे.

Sachin

Cricket News inextlive from Cricket News Desk