(1) iPhone 6
म्‍यूजिक के दीवानों के लिए 5 smartphones
जब बेस्ट म्यूजिक स्मार्टफोन की बात आती है, तो नंबर 1 पर iPhone 6 का नाम आता है. एप्पल का यह iPhone 6 पूरी दनिया में पॉपुलर है, लोग इसके दीवाने हैं. इसका म्यूजिक सिस्टम बहुत ही जबर्दस्त है. इसमें 1810mAH की लीथियम-पोलोनियम की पॉवरफुल बैटरी लगी हुई. इसके चलते यूजर लगातार 50 घंटे तक म्यूजिक सुन सकता है. इसकी साउंड क्वॉलिटी और क्लैरिटी काफी अच्छी है. वहीं बेस इफेक्ट भी काफी दमदार है. iPhone 6 में म्यूजिक सुनते वक्त आपको किसी तरह की इको सुनाई नहीं देगी. इसमें यूजर के लिए ईयर फोन की भी सुविधा है.

(2) Sony Xperia Z3
म्‍यूजिक के दीवानों के लिए 5 smartphones
सोनी के हैंडसेट म्यूजिक के लिए काफी पॉपुलर हैं. Sony Xperia Z3 इसमें सबसे अच्छा माना जाता है. यह म्यूजिक लवर्स के लिए अच्छा प्रोड्क्ट है. इस हैंडसेट में ब्लॉस्िटंग साउंड के साथ-साथ बेस भी दमदार मिलेगा. इसकी म्यूजिक क्लैरिटी भी काफी अच्छी है. सोनी का यह हैंडसेट अपने अन्य फीचर्स के कारण भी यूजर्स के बीच पॉपुलर है.

(3) HTC One M8
म्‍यूजिक के दीवानों के लिए 5 smartphones
एचटीसी का यह One M8 स्मार्टफोन म्यूजिक लवर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है. म्यूजिक सुनने की बात हो या फिर अन्य फीचर्स की, यह हैंडसेट आपके पूरे पैसे वसूल करवा देगा. इसके स्पीकर काफी जबर्दस्त हैं. वहीं म्यूजिक क्वॉलिटी भी काफी दमदार है. इसमें डुअल स्पीकर लगे हैं, जोकि टॉप और बॉटम पर अवेलेबल हैं. इस हैंडसेट की एक और खासियत हैं. One M8 में यूजर्स को एंप्लीफॉयर, सेंस वॉयस और बूम म्यूजिक का ऑप्शन मिलेगा. इसके चलते यूजर म्यूजिक को काफी इंज्वॉय कर सकते हैं.

(4) Samsung Galaxy S5

म्‍यूजिक के दीवानों के लिए 5 smartphones
साउथ कोरियन हैंडसेट मेकर कंपनी सैमसंग स्मार्टफोन की दिग्गज कंपनियों में गिनी जाती है. अब ऐसे में जब म्यूजिक की बात हो, तो सैमसंग का नाम आना जरूरी है. जैसा कि अन्य फीचर्स में सैमसंग के हैंडसेट अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. ठीक उसी तरह म्यूजिक की बात होती है, तो Galaxy S5 सबसे ऊपर रहता है. इस हैंडसेट में म्यूजिक क्वॉलिटी काफी जबर्दस्त है. म्यूजिक लवर्स के Galaxy S5 भी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें 2800mAH की लीथियम बैटरी लगी हुई है, जो कई घंटो तक म्यूजिक सुनने की सुविधा देती है. हालांकि Galaxy S5 में हेडफोन के साथ म्यूजिक सुनना काफी अच्छा एक्सपीरियंस है.

(5) Nokia Lumia 525
म्‍यूजिक के दीवानों के लिए 5 smartphones
एक समय मोबाइल मार्केट में राज करने वाली नोकिया आज स्मार्टफोन के आने से बहुत पीछे रह गया. हालांकि इन सभी के बीच नोकिया का लूमिया सीरीज लोगों को काफी पसंद आया. हालांकि इसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर Lumia 525 हुआ. इस हैंडसेट में भी म्यूजिक काफी शानदार है. इसमें यूजर्स को 48 घंटो तक नॉन स्टॉप म्यूजिक सुनने की सुविधा मिलेगी.

Hindi News from Technology News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk