टेम्पल रनटॉप 5 फ्री एंड्रॉयड गेमिंग एप्‍स जो हैं वर्ल्‍ड फेमस

यह सबसे ज्यादा फेमस एंड्रॉयड गेमिंग एप है.

यह एप एक एंडलेस रनिंग एक्शन गेम है. इस गेम मे लीड कैरेक्टर एक मंदिर से मूर्ति चुरा कर भागना है. गेम में लीड कैरेक्टर को दैत्याकार बंदरो से बचकर भागना है. गेम खेलने वाले को तेजी से भागते हुए अपने आपको इन बंदरों से बचाना है. इस एप को सबसे पहले आईओएस के लिए लांच किया गया था. गेम के डेवलपर ने आईओएस लांच के बाद गेम की बढती लोकप्रियता को देखते हुए एंड्रॉयड में भी लांच किया. यह एप एंड्रॉयड फोन्स में चल सकता है. हालांकि महंगे स्मार्टफोंस में इस गेम का लेटेस्ट वर्जन यूज किया जा सकता है. इस गेम को स्मार्टफोन यूजर्स फ्री टाइम में खेलना पसंद करते हैं. हालांकि यह गेम एडिक्टिव गेम्स में भी गिना जाता है. इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

सबबे सर्फर टॉप 5 फ्री एंड्रॉयड गेमिंग एप्‍स जो हैं वर्ल्‍ड फेमस

यह एक एंडलैस रनिंग गेम है. इस गेम मे खेलने वाले को लगातार रेलवे ट्रेक पर दोड़ना है. गेम मे एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए प्लेयर की स्पीड इनक्रीज होती जाती है. रनिंग करते टाइम प्लेयर ईजी टर्न के लिए स्लाइड को यूज कर सकते हैं. गेम के कई वर्जंस गूगल प्ले स्टोर में अवेलेबल हैं. प्ले स्टोर में इस गेम को 4.5 स्टार्स मिलें हैं. गेम में इन-एप परचेज की फेसिलिटी अवेलेबल है. इस गेम को स्मार्टफोन यूजर्स ट्रेवल करते टाइम और फ्री टाइम में खेलना पसंद करते है. यह भी एक एडिक्टिव गेम के नाम से फेमस है. इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. एंग्री बर्ड टॉप 5 फ्री एंड्रॉयड गेमिंग एप्‍स जो हैं वर्ल्‍ड फेमस

स्मार्टफोन में गेम खेलने वाले अक्सर एंग्री बर्ड से ही गेम खेलना शुरू करते हैं. इस गेम को भी गूगल प्ले में गेम यूजर्स की तरफ से 4.5 स्टार्स मिले हैं. इस फ्री एंड्रॉयड गेम में प्लेयर को स्टोन्स उठा कर फेंकने होते हैं. इस गेम के मल्टिपल वर्जंस जैसे एंग्री बर्ड रिओ, एंग्री बर्ड गो, एंग्री बर्ड स्टारवॉर्स, एंग्री बर्ड स्पेस और एंग्री बर्ड सीजन को लांच किया गया है. इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

हिल क्लाइम्ब रेसिंगटॉप 5 फ्री एंड्रॉयड गेमिंग एप्‍स जो हैं वर्ल्‍ड फेमस

यह एक इंटरेस्टिंग रेसिंग गेम है. यह गेम कम बैटरी रिसोर्स कंज्यूज करता है. यह गेम अदर रेसिंग गेम्स की जगह कम एडिक्टिव है. इस फ्री गेमिंग एप में यूजर्स को डिफरेंट स्टेजेज में इंटरेस्टिंग व्हीकल्स रन कर सकते हैं. इस फोन में इनएप परचेज की फेसिलिटी है. स्मार्टफोन यूजर्स गेम खेलते टाइम क्वॉइन्स परचेज कर सकते हैं. गेम के नए वर्जंस में व्हीकल्स एड होते जाते हैं. इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

कैंडी क्रश टॉप 5 फ्री एंड्रॉयड गेमिंग एप्‍स जो हैं वर्ल्‍ड फेमस

यह एक बहुत तेजी से फेमस होता हुआ फ्री एंड्रॉयड गेम है. इस गेम में यूजर्स को केंडीज को क्रश करना होता है. इस गेम में 400 स्वीट लेबल्स हैं. गेम खेलते हुए यूजर्स नए फीचर्स को अनलॉक कर सकते हैं. इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस गेम को खेलते हए यूजर्स अपने फेसबुक फ्रेंड्स को अपनी प्रोग्रेस से नोटीफाइ कर सकते हैं. इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk