1. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42.46 की औसत से 1741 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक भी निकले। हालांकि वह प्रोटीज के खिलाफ कभी दोहरा शतक नहीं जड़ पाए। उनका सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 169 रन है।

द.अफ्रीका के खिलाफ इन 5 भारतीय बल्‍लेबाजों ने लगाए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक

2. वीरेंद्र सहवाग

अपने जमाने के विस्फोटक बल्लेबाज रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का बल्ला भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खूब गरजा है। उनके करियर का सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 319 रन अफ्रीकी टीम के खिलाफ ही बना। सहवाग ने प्रोटीज के खिलाफ 15 मैच खेले जिसमें उन्होंने 50.23 की औसत से 1306 रन बनाए। वीरू ने अफ्रीका के अगेंस्ट 5 शतक जड़े हैं।

द.अफ्रीका के खिलाफ इन 5 भारतीय बल्‍लेबाजों ने लगाए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक

3. मो. अजहरुद्दीन

इस लिस्ट में तीसरा नाम है पूर्व कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन का। अजहर ने प्रोटीज के खिलाफ 11 मैच खेले जिसमें उन्होंने 41.00 की औसत से 779 रन बनाए। इस दौरान अजहर के बल्ले से 4 शतक निकले। उनका सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 163 रन है।

शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज स्पीड में गेंद फेंककर चर्चा में आया 18 साल का यह भारतीय गेंदबाज

द.अफ्रीका के खिलाफ इन 5 भारतीय बल्‍लेबाजों ने लगाए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक

4. अजिंक्य रहाणे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अच्छा टेस्ट औसत किसी का है, तो वो हैं दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का। रहाणे को मौजूदा टेस्ट सीरीज में न खिलाने पर भी कई सवाल हुए हैं। हो भी क्यों न आखिर रहाणे ने प्रोटीज के खिलाफ 6 मैचों 59.37 की औसत से 475 रन जो बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक निकले। उनका सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 127 रन है।

Ind vs SA : वनडे में 3 दोहरे शतक लगाने वाले रोहित विदेशी जमीं पर आज तक नहीं लगा पाए टेस्ट शतक

द.अफ्रीका के खिलाफ इन 5 भारतीय बल्‍लेबाजों ने लगाए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक

5. विराट कोहली

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का अफ्रीकी टीम के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर ही है। हालांकि हाल में चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वह फ्लॉप रहे थे लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 153 रन ठोक कर अपनी लय में लौट आए। रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कोहली ने प्रोटीज के खिलाफ 8 मैच खेलकर 54.00 की औसत से 648 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले।

अंडर-19 वर्ल्ड कप आज से शुरु, विराट के साथ 2008 में U-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले बाकी 10 खिलाड़ी अब कहां हैं

द.अफ्रीका के खिलाफ इन 5 भारतीय बल्‍लेबाजों ने लगाए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक

Cricket News inextlive from Cricket News Desk