क्या आप को एक नौकरी की तलाश है. क्या आप यह जानते हैं कि कौन सी कम्पनियां नौकरी बांटने में महारथी हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि वे कौन सी कंपनियां हैं जो सबसे सबसे बड़ी जाब प्रोवाइडर हैं

जाब प्रोवाइडर नं-1 वॉलमार्ट

नौकरी के टाप 5 बिग बास

अमेरिका की यह कंपनी 1962 में स्टैबलिश हुई थी और इसकी सिस्टर कंपनियां कई देशों में हैं.
काम- यह कंपनी खाने पीने के सामान से लेकर हजारों तरह का सामान बेचती है और रेस्तरां भी चलाती है.
एम्प्लाइज- इसमें 21 लाख से भी ज्यादा लोग काम करते हैं इसका सालाना कारोबार 408 अरब डॉलर है. इसके 8,416 स्टोर हैं.

जाब प्रोवाइडर नं-2 भारतीय रेल

नौकरी के टाप 5 बिग बास

भारतीय रेल से हर रोज दो करोड़ लोग यात्रा करते हैं.
काम- लोगों को सुविधाजनक यात्रा कराना (सच कुछ भी हो)
एम्प्लाइज- इंडियन गवर्नमेंट की यह यूनिट लगभग साढ़े सोलह लाख लोगों को रोजगार देता है. यही नहीं इसमें अभी पौने दो लाख लोगों को नियुक्त करने की तैयारी चल रही है.

जाब प्रोवाइडर नं-3 चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन

नौकरी के टाप 5 बिग बास

चीन का चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन तीसरे स्थान पर है.
काम- यह कंपनी चीन के लिए तेल और गैस उत्पादन का काम करती है. यह साढ़े 27 लाख बैरल तेल तथा 5.6 क्यूबिक फुट गैस का सालना उत्पादन करती है.
एम्प्लाइज-यहां पर भी लगभग साढ़े सोलह लाख लोग काम करते हैं.

जाब प्रोवाइडर नं-4 नेशनल हेल्थ सर्विस

नौकरी के टाप 5 बिग बास

ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस दुनिया की चौथी सबसे बड़ी जाब प्रोवाइडर कंपनी है.
काम- यह कंपनी हेल्थ केयर पर काम करती है.
एम्प्लाइज- इसमें सवा सोलह लाख लोग काम करते हैं. इसकी खासियत यह है कि इमें लगातार भर्तियां हो रही हैं.

जाब प्रोवाइडर नं-5 स्टेट ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑप चाइना

नौकरी के टाप 5 बिग बास

टाप 5 में चीन की एक और कंपनी भी है.  यह है स्टेट ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑप चाइना.
काम- समूचे चीन को बिजली देना. कम्पनी 2002 में स्टैबलिश हुई थी. 
एम्प्लाइज- इसमें 15 लाख 33 हजार लोग काम करते हैं.

Business News inextlive from Business News Desk