वेलेंटाइन डे खास बनाने के लिए अगर आप भी बरसों से चले आ रहे घिसे पिटे आइडियाज का सहारा लेना चाहते हैं तो भूल जाइए कि आप अपने दिन को बना पाएंगे कुछ खास. चलिए हम आपको उन 5 गिफ्ट्स के बारे में तो बता दें जिन्हें आप भूलकर भी अपने वेलेंडाइन को इस बार मत दीजिएगा.

Roses

Flowers - Why kill flowers for a day of celebration

वेलेंटाइन डे पर फ्लार्स देने का आइडिया काफी पुराना हो चुका है और फिर रोज डे पर तो आप फ्लार्स (रोजेस) आल्रेडी दे ही चुके होंगे तो फिर रिपीट क्यों करना. वैसे भी फ्लार्स इतने महंगे आते हैं और हफ्ते भर में सूख भी जाते हैं. और कहीं अगर आप अपने रिलेशन के बारे में किसी को रिवील नहीं करना चाहते हैं तो फ्लार्स को किसी के लिए भी छुपाना काफी मुश्किल हो जाता है. अपने एक दिन के सेलिब्रेशन के लिए इतने सुंदर फ्लार्स को किल करना भी कोई अच्छा आइडिया नहीं है.

Teddy bear

Teddy Bear - Been there, done that

वो ठीक है कि टेडी बियर्स बहुत क्यूट लगते हैं पर अब गर्ल्स खुद को ना तो डॉल बुलवाना पसंद करती हैं और ना ही क्यूट वेलेंटाइन गिफ्ट्स लेना पसंद करती हैं. इसीलिए बेटर है कि इस वेलेंटाइन पर अपनी बिलवेड को टेडी बियर्स और स्टफ्ड टॉयेज देने से बचें. 

Chocolates

Chocolates - Who wants to get fat

आज कल सभी गर्लस फिगर कॉन्शियस होती हैं और ऐसे में अगर आपने उन्हें चॉकलेट दे दी तो वो ना तो उसे किसी के साथ शेयर कर पाएंगी और ना ही खुद खाकर इंजॉय कर पाएंगी. जब आपका आपकी बिलवेड को स्पेशल फील कराने का पर्पस ही सॉल्व नहीं हो पाएगा तो फिर पैसे वेस्ट करने से क्या फायदा.

Household items

House hold stuff - My house is already flooded

इस प्यार के मौके पर किसी युटिलिटी आइटम को देने के बारे में सोच रहें हैं तो भूल जाइए. वो उसके घर में काफी होंगे और फिर इस प्यार भरे मौके पर इस तरह का गिफ्ट का सिलेक्शन तो ब्लंडर है.

Lingrie

Lingrie-Too much clothes already. Need some sleep

प्यार के इस खूबसूरत मौके पर लॉन्जरी देना भी बुरा आइडिया है क्योंकि इसमें रिस्क है.  हो सकता है आपकी बिलवेड एम्बैरेस हो जाए या भड़क जाए क्योंकि ये गिफ्ट आपकी ब्यूटिफुल लव फीलिंग्स से ज्यादा आपकी लस्ट की फीलिंग्स को कन्वे करता है.