जी हां आज हम आपको बता रहे हैं उन पांच दिग्गज बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में जो पाकिस्तान में पैदा हुए,  फिर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी के दम पर करोड़ों भारतीयों के दिलों में बस गए।

 

प्रेम चोपड़ा:
हिंदी फिल्मों में कभी खतरनाक तो कभी फनी विलेन के दमदार रोल के कारण प्रेम चोपड़ा का कोई जवाब नहीं है। प्रेम चोपड़ा पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे थे। प्रेम चोपड़ा ने अपनी यूनिवर्सिटी की पढ़ाई लाहौर में ही पूरी की इसके बाद वो मुंबई आ गए और ऑल टाइम विलेन के रूप में हिंदी फिल्मी दुनिया पर छा गए। प्रेम चोपड़ा आज भी तमाम फिल्मों में विलेन को शानदार रोल अदा करते हैं। पिछले सालों में गोलमाल 3, एजेंट विनोद और हालिया मूवी ‘जीना इसी का नाम है’ में भी चोपड़ा साहब अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर काबिज हैं।
प्रेम चोपड़ा ही नहीं बॉलीवुड के ये 4 स्टा‍र एक्टर्स भी पाकिस्तान ने हमें दिए हैं!

 

विनोद खन्ना
बॉलीवुड के पॉपुलर वेटरन एक्टर विनोद खन्ना का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। कुछ सालों बाद उनकी फैमिली शिफ्ट होकर मुंबई में ही रहने लगी। विनोद खन्ना को बचपन से ही फिल्में देखने का बहुत शौक था। यही शौक उन्हें आखिरकार एक्टिंग के क्षेत्र में ले आया। अमर अकबर एंथोनी, बर्निंग ट्रेन, दयावान और कुर्बानी जैसी तमाम चर्चित फिल्मों के कारण लोग उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे। बॉलीवुड के फेमस अभिनेता और राजनेता विनोद खन्ना अभी कुछ ही दिन पहले कैंसर की बीमारी के चलते गुजर गए।
प्रेम चोपड़ा ही नहीं बॉलीवुड के ये 4 स्टा‍र एक्टर्स भी पाकिस्तान ने हमें दिए हैं!

 

अमरीश पुरी
बॉलीवुड फिल्मों के फेमस विलेन और जानदार कैरेक्टर एक्टर अमरीश पुरी भी पाकिस्तान में जन्मे थे।लाहौर में पैदा हुए अमरीश पुरी हिंदी फिल्मों के सबसे खूंखार विलेन के रूप में उभरकर सामने आए। अमरीश पुरी ने बॉलीवुड की 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। मिस्टर इंडिया के मोगैंबो से लेकर दामिनी के एडवोकेट चड्ढा के डायलॉग्स और उनके किरदार को भुला पाना किसी भी हिंदी फिल्मी दर्शक के लिए आसान नहीं है। शुरुआत के विलेन अमरीश पुरी अपने करियर के अंतिम दौर में एक बेहतरीन कैरेक्टर एक्टर के रूप में सामने आए। आज भले ही अमरीश पुरी इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी फिल्में और फेमस डायलॉग आज भी लाखों करोड़ों लोगों की जुबान पर हैं।
प्रेम चोपड़ा ही नहीं बॉलीवुड के ये 4 स्टा‍र एक्टर्स भी पाकिस्तान ने हमें दिए हैं!


ये हैं हिंदी फिल्मों के टॉप 10 वकील जिनके सामने हीरो भी पानी भरते हैं

 

देवानंद
बॉलीवुड की तमाम एवरग्रीन फिल्मों में अपनी अदाकारी से जान डाल देने वाले देवानंद साहब ब्रिटिश इंडिया के गुरदासपुर यानि पाकिस्तान के पंजाब में पैदा हुए थे। लाहौर से ही ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया और यहां पर CID, ज्वेल थीफ, प्रेम पुजारी, पेइंग गेस्ट और हरे रामा हरे कृष्णा जैसी बेहतरीन मूवी में काम करके हिंदी फिल्मी दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा गए। देव आनंद का बोल्द अंदाज ही उनकी खासियत रही।
प्रेम चोपड़ा ही नहीं बॉलीवुड के ये 4 स्टा‍र एक्टर्स भी पाकिस्तान ने हमें दिए हैं!


कोई 13 साल तो कोई 18 साल छोटा, इन 10 एक्टर्स ने किया बड़ी उम्र की हिरोइनों से रोमांस


सुनील दत्त
पाकिस्तान के झेलम शहर में जन्मे एक्टर सुनील दत्त जब 18 साल के थे तो भारत-पाक बंटवारे के दौरान वो अपनी फैमिली के साथ इंडिया आ गए। इसके बाद उन्होंने मुंबई में ही पढ़ाई की और शुरू किया अपना यादगार फिल्मी सफर। सुनील दत्त को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई फेमस फिल्मों जैसे हमराज, मुझे जीने दो, यादें और सुजाता के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
प्रेम चोपड़ा ही नहीं बॉलीवुड के ये 4 स्टा‍र एक्टर्स भी पाकिस्तान ने हमें दिए हैं!


दुनिया को हंसाने वाली कॉमेडियन ‘भारती’ अपनी 3 दिन वाली रियल मैरिज से हैं परेशान!

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk