मिस ग्रेट ब्रिटेन पार्टी

अगर आपको चुनाव के दौरान बूढ़े नेताओं की जगह सुंदर-सुंदर मॉडल्स देखने को मिलें तो आप जरूर ही अच्छा महसूस करेंगे. ब्रिटेन में मिस ग्रेट ब्रिटेन में बूढ़े नेताओं की जगह सुंदर-सुंदर नेताओं का जमावड़ा है. दरअसल इस पार्टी की सभी लीडर्स मिस ग्रेट ब्रिटेन ब्यूटी कॉंटेस्ट का हिस्सा रह चुकी हैं. इस पार्टी के चुनाव अभियानों में अजीबो-गरीब ढ़ंग दिखाई पड़ते हैं. साल 2008 में चलाए गए कैंपेन के दौरान इस पार्टी का नारा 'वेस्टमिनस्टर को कमजोर नहीं सेक्सी बनाएं' था.

मेकगिलिकडी सीरियस पार्टी

न्यूजीलैंड की मेकगिलिकडी सीरियस पार्टी भी दुनिया की चुनिंदा अजीबो-गरीब पार्टियों में से एक हैं. इस पार्टी ने एक स्लोगन चलाया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर आपको अपना वोट खराब करना हो तो हमें वोट करें. यह पार्टी अपने कैंडीडेंट्स को भी अजीबो-गरीब ढंग से चुनती है. इन तरीकों में न्यूजपेपर से बनी तलवारों से फाइटिंग, पानी के गुब्बारों से फाइटिंग और म्युजिकल चेयर्स का खेल शामिल है.

यूथ इंटरनेशनल पार्टी

अमेरिका में 1960 से 60 के दशक में चलाई गई यूथ इंटरनेशनल पार्टी अमेरिका के इतिहास में अपने अजीबो-गरीब चुनाव अभियानों के लिए दर्ज है. इस पार्टी ने प्रेसीडेंट इलेक्शंस में अपनी पार्टी की ओर से एक सुअर को टिकट दिया था. इसके अलावा इस पार्टी को मीडिया स्टंट्स के लिए भी जाना जाता है.

पोलिश बियर लवर पार्टी

इस लिस्ट में पोलिश बियर पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसने इन सबमें सबसे ज्यादा सफलता हासिल की है. व्यंगकार जेनुज रेवी द्वारा स्थापित की गई पार्टी ने 1991 के चुनाव में 16 सीटें जीतने में सफलता हासिल की थी. इस पार्टी ने वोदका छोड़कर बियर पीने का अभियान चलाया था. पॉलेंड में कम्यूनिज्म शासन के धाराशाई होने के बाद इस पार्टी के जनोन्मुख चुनाव अभियान ने कई लोगों को पार्टी से जोड़ा.

कनाडा की रेसलिंग पार्टी

कनाडा की एक्सट्रीम रेसलिंग पार्टी इन सब में से सबसे ज्यादा अजीब नजर आती है. यह पार्टी अपने संभावित कैंडीडेट्स को असली रेसलिंग रिंग में उतार कर 11 पहलवानों से लड़ने को कहती थी. इसके बाद 11 पहलवानों में सबसे ज्यादा ताकतवर व्यक्ति को अपना कैंडीडेट बनाती है.

Interesting News inextlive from Interesting News Desk