ये हैं टॉप बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज जो प्रोड्यूसर भी बनीं

प्रियंका चोपड़ा   
प्रियंका चोपड़ा एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। प्रियंका के प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेब्बल पिक्चर्स प्रोड्यूस में बनने वाली पहली भोजपुरी फिल्म है 'बम बम बोल रहा काशी'। फिल्म में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। हालाकि इस बीच इसका विरोध भी शुरू हो गया है। आरोप लग रहे हैं कि फिल्म के जरिए अश्लीलता फैलाने की कोशिश की जा रही है। कई फिल्ममेकर्स ने प्रियंका चोपड़ा प्रोडक्शन को एक ओपन लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने फिल्म को वल्गर और घटिया करार दिया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए 15 करोड़ भोजपुरी लोगों के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है।

ये हैं टॉप बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज जो प्रोड्यूसर भी बनीं

अनुष्का शर्मा
इससे पहले 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपना बॉलीवुड डेब्यु करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, जो 'पीके' जैसी सफल और विवादित फिल्म की हिरोइन भी थीं, ने अपना प्रोडेक्शन हाउस शुरू किया था। उनके प्रोडेक्शन हाउस का नाम है क्लीन स्लेट फिल्मस। अपने बैनर के तहत अनुष्का ने फिल्म 'एनएच 10' का र्निमाण किया था। इस फिल्म पर भी काफी विवाद हुआ था जब कुछ खाप पंचायतों ने इसका विरोध किया। फिल्म का र्निदेशन नवदीप सिंह ने किया था।

ये हैं टॉप बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज जो प्रोड्यूसर भी बनीं

शिल्पा शेट्टी
अपने ठुमकों से युपी बिहार लूटने वाली शिल्पा शेट्टी भी प्रोड्यूसर बन चुकी हैं। हालाकि शिल्पा ने एक्टिंग से रिटायमेंट ले लिया है लेकिन वो अब भी लाइम लाइट में बनी रहती हैं। उन्होंने अपनी कंपनी Essential Sports & Media के बैनर में फिल्म 'ढिश्कियाऊं' बना कर फिल्म र्निमाण के क्षेत्र में कदम रखा।

ये हैं टॉप बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज जो प्रोड्यूसर भी बनीं

लारा दत्ता
विश्व सुंदरी रही लारा दत्ता अब भी फिल्मों में अभिनय कर रही हैं। हालाकि अब वे कम फिल्मों में नजर आती हैं। पिछले दिनों उन्होंने भी अपनी फिल्म प्रोडेक्शन कंपनी बिग डैडी प्रोडेक्शंस शुरू की और उसके बैनर के तहत फिल्म 'चलो दिल्ली' का र्निमाण किया। फिल्म में उनके साथ विनय पाठक भी थे।

ये हैं टॉप बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज जो प्रोड्यूसर भी बनीं

अमीशा पटेल
 किसी समय 'गदर एक प्रेमकथा' जैसी सुपर डुपर हिट फिल्म की नायिका रही अमीशा पटेल का करियर इन दिनों गुमनामी में खो चुका है। उन्होंने भी अपना प्रोडेक्शन हाउस शुरू करके उसमें अपने और जायद खान के लीड रोल वाली फिल्म देशी मैजिक का र्निमाण किया लेकिन फिलम भी उनकी डूबती नैया को पार नहीं लगा पायी। उनके प्रोडेक्शन हाउस का नाम है अमीशा पटेल प्रोडेक्शंस।

ये हैं टॉप बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज जो प्रोड्यूसर भी बनीं

और भी हैं नाम
हालाकि प्रोड्यूसर बनने वाली अभिनेत्रियों के प्रोड्यूसर बनने वाली लिस्ट में और भी कई नाम शामिल हैं, जैसे जूही चावला, दिया मिर्जा, प्रीति जिंटा, सुष्मिता सेन, मनीषा कोईराला और पूजा भट्ट आदि लेकिन इन में से पूजा को छोड़ कर बाकी कोई भी कामयाब नहीं रही। उनकी फिल्में कब आयीं कब चली गयीं, कभी रिलीज भी हुई या नहीं पता ही नहीं चला। वहीं जूही क्योंकि शाहरुख की प्रोडेक्शन कंपनी रेडचिली से जुड़ी हें तो उसका क्रेडिट उन्हें देना जरा मुश्किल है।  

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk