गौतम गंभीर:

कोलकाता नाइट राईडर्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले है। आईपीएल में इनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज है। गौतम गंभीर 132 मैचों की 131 पारियों में कुल 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं। 31 अर्धशतक बनाने वाले गंभीर ने इसमें 124 के स्ट्राइक रेट से 3,634 रन बनाए हैं। इनका सर्वोच्च रन स्कोर 93 रहा है।

ipl में सबसे ज्‍यादा बार 'जीरो' पर आउट होने वाले पांच बल्‍लेबाज

मनीष पांडे:

इस लिस्ट में दूसरा नाम भी कोलकाता नाइट राईडर्स के ही बल्लेबाज मनीष पांडे के नाम दर्ज है। यह आईपीएल के 89 मैचों की 83 पारियों में 11 बार शून्य पर आउट हुए हैं। 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़ने वाले गंभीर ने 118.42 के स्ट्राइक रेट के साथ 1,819 रन बनाए हैं। इनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर 114 रन रहा है।

ipl में सबसे ज्‍यादा बार 'जीरो' पर आउट होने वाले पांच बल्‍लेबाज

पार्थिव पटेल:

इस सूची में पार्थिव पटेल का नाम भी शामिल है। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए ये 103 मैचों की 101 पारियों में कुल 10 बार शून्य पर आउट हुए हैं।  8 अर्धशतक लगाने वाले पार्थिव पटेल ने 114.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,927 रन बनाए हैं। पार्थिव पटेल का

सर्वोच्च स्कोर 81 रन रहा है। जानिए किसने पकड़े हैं इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा कैच

ipl में सबसे ज्‍यादा बार 'जीरो' पर आउट होने वाले पांच बल्‍लेबाज

जैक्स कैलिस:

ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक्स कैलिस भी इस सूची में चौथे पायदान पर है। जैक्स कैलिस 98 मैचों की 96 पारियों में कुल 9 बार शून्य पर आउट हुए हैं। हालांकि अब कैलिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं। इन्होंने 109.22 के स्ट्राइक रेट के साथ 2,427 रन बनाए हैं। इनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन रहा है।

ipl में सबसे ज्‍यादा बार 'जीरो' पर आउट होने वाले पांच बल्‍लेबाज

रोहित शर्मा:

इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं। क्रिकेटर रोहित शर्मा में आईपीएल के 142 मैचों में कुल 8 बार शून्य पर आउट हुए हैं। 1 शतक और 29 अर्धशतक लगाने वाले रोहित ने 131.72 के स्ट्राइक रेट के साथ 3,874 रन बनाए हैं। इनका सर्वोच्च स्कोर 109 रन रहा है। याद है कब-कहां बनी सचिन तेंदुलकर की सौवीं सेंचुरी जिसने कराया था लंबा इंतजार

ipl में सबसे ज्‍यादा बार 'जीरो' पर आउट होने वाले पांच बल्‍लेबाज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk