WhatsApp पर कैसे होगी कॉल
वॉट्सएप ने यह फीचर अभी सिर्फ चुनिंदा एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को ही अवेलेबल कराया है. इसके लिये यूजर्स के पास इस एस का लेटेस्ट वर्जन 2.11.528 होना जरूरी है. इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद आपके स्मार्टफोन में एक सेपरेट स्क्रीन दिखाई देगी जिससे आप अपने वॉट्सएप कनेक्शंस को कॉल कर पाएंगे. इसके अलावा एक्टिव कॉल स्क्रीन पर लाउडस्पीकर ऑन करने, चैट विंडो ओपन करने और कॉल को म्यूट करने के विकल्प मिलेंगे.

GOOGLE VOICE
गूगल का यह मैसेजिंग एप यूजर्स को फ्री में टेक्स्ट मैसेज की सुविधा देता है. इसके साथ ही डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कॉल्स करने की भी फ्री सर्विस है. आप अपने एंड्रायड हैंडसेट में इस गूगल वॉयस एप की मदद से वॉयस मेल भेज सकते हैं, साथ ही रिसीव करके सुन सकते हैं. हालांकि यह एप बहुत ही आसानी से डाउनलोड हो जाता है. इसके लिये आपको प्ले स्टोर पर जाकर गूगल वॉयस एप को डाउनलोड करना होगा.
whatsapp पर voice calling! जानें top five free calling android apps के बारे में

Skype
एंड्रायड हैंडसेट में स्काईप बहुत ही अच्छा मैसेजिंग एप माना जाता है. फ्री कॉलिंग सर्विस के मामले में यह टॉप एंड्रायड एप की ल्स्टि में शामिल है. इस मैसेजिंग एप में यूजर्स फ्री में टेक्स्ट मैसेज, फोटो और वीडियो भेज सकते हैं. इसके अलावा स्काईप यूजर्स को फ्री में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कॉल की सुविधा दे रहा है. इस सर्विस के लिये आपको एक पैसा भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. इस एप को आप एंड्रायड मार्केट से डाउनलोड कर सकते हैं, जोकि फ्री में उपलब्ध है. आपको बता दें कि, इस मैसेजिंग एप की वॉयस क्वॉलिटी काफी बेहतर मानी जाती है.
whatsapp पर voice calling! जानें top five free calling android apps के बारे में

Viber
गूगल वॉयस और स्काईप के बाद आपके लिये तीसरा ऑप्शन है वाइबर. वाइबर मैसेजिंग एप भी एंड्रायड यूजर्स के लिये बनाया गया है, जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस वाइबर एप के जरिये आप अपने सभी कांटैक्ट को सिंक कर सकते हैं, जिससे कि आप अपने वाइबर एकाउंट की सूचना सबके पास पहुंच जाए. फिलहाल इस एप की मदद से यूजर्स फ्री टेक्स्ट मैसेज, स्टिकर्स, वॉयस मैसेज भेज सकते हैं. इसके अलावा आप फ्री में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कॉल भी कर सकते हैं, जिसमें कि आपको अच्छी वॉयस क्वॉलिटी मिलेगी.
whatsapp पर voice calling! जानें top five free calling android apps के बारे में

Tango
यह एंड्रायड का सबसे पुराना मैसेजिंग एप है. इस टैंगो एप की मदद से यूजर्स चैट, वॉयस काल और वीडियो भेज सकते हैं. टैंगो सभी एंड्रायड फोन पर वर्क कर सकता है, चाहे वह 3जी, 4जी हो या फिर वाई-फाई. टैंगो मैसेजिंग एप को आप प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
whatsapp पर voice calling! जानें top five free calling android apps के बारे में

Line

यह लेटेस्ट एंड्रायड मैसेजिंग एप है. लाइन एप की मदद से यूजर्स फ्री टेक्स्ट मैसेज और स्टिकर्स भेज सकते हैं. इसके अलावा यह फ्री में वॉयस कालिंग सर्विस भी दे रहा है. इस एप की मदद से आप पूरी दुनिया में किसी भी पर्सन को एड करके, उससे चैट कर सकते हैं. लाइन मैसेजिंग एप भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलबध है, यूजर्स इसे फ्री में डाउनलोउ कर सकते हैं.   whatsapp पर voice calling! जानें top five free calling android apps के बारे में

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk