परिणीति चोपड़ा: बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस परिणीत ने यूके की फेमस मैनेस्टर यूनीवर्सिटी से बिजनेस, फाइनेंस और इकॉनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स डिग्री हासिल की है। उसके बाद अचानक उनकी जिंदगी ने पलटी मारी और वो फिल्मी दुनिया में आ गईं।

बॉलीवुड के इन 10 पढ़ाकू एक्‍टर्स को देख आप भी कहेंगे,कुछ और करते तो कमाल होता!

 

जॉन अब्राहम: बॉलीवुड हंह जॉन अब्राहम मॉडलिंग के बाद एक्टर बने, लेकिन उससे भी पहले उन्होंने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से ग्रैजुऐशन किया और उसके बाद उन्होंने मुंबई मैनेजमेंट ट्रस्ट से मास्टर इन मैनेजमेंट साइंस की पढ़ाई पूरी की।

बॉलीवुड के इन 10 पढ़ाकू एक्‍टर्स को देख आप भी कहेंगे,कुछ और करते तो कमाल होता!

 

अमीषा पटेल: अमीषा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले अमेरिका के मैसाचुसेट्स की टफ्ट्स यूनीवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल और डिग्री हासिल की थी। इसके बाद भी उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी और बोस्टन यूनीवर्सिटी ने जियो जेनेटिक इंजीनियरिंग में डिग्री ली। उनकी पढाई देखकर कहना ही पड़ेगा कि अमीषा की असली जगह बॉलीवुड नहीं है।

बॉलीवुड के इन 10 पढ़ाकू एक्‍टर्स को देख आप भी कहेंगे,कुछ और करते तो कमाल होता!

 

सोहा अली खान: फिल्मी दुनिया में सोहा का करियर बेहद कम रहा, लेकिन उनकी ऐजूकेशन वाकई दमदार है। सोहा ने Balliol College, Oxford से ग्रैजुएट डिग्री ली। इसके बाद सोहा ने वर्ल्ड फेमस लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर डिग्री हासिल की।

बॉलीवुड के इन 10 पढ़ाकू एक्‍टर्स को देख आप भी कहेंगे,कुछ और करते तो कमाल होता!

 

अमिताभ बच्चन: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन फेमस हिंदी कवि हरिवंशराय बच्चन के बेटे थे, तो भला पढ़ाई में पीछे कैसे रहते। अमिताभ ने दिल्ली यूनीवर्सिटी से साइंस और आर्ट में डबल ग्रैजुएशन किया। अमिताभ  बच्चन को ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड यूनीवर्सिटी से ऑनरेरी डॉक्टरेट की डिग्री मिल चुकी है।

बॉलीवुड के इन 10 पढ़ाकू एक्‍टर्स को देख आप भी कहेंगे,कुछ और करते तो कमाल होता!

 

आर माधवन: टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में झंडे गाड़ने वाले माधवन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर हैं। उन्होंने ब्रिटेन की रॉयल आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में भी दमदार ट्रेनिंग ली है। वो कनाडा में भारत की ओर से कल्चरल राजदूत भी रह चुके हैं।

बॉलीवुड के इन 10 पढ़ाकू एक्‍टर्स को देख आप भी कहेंगे,कुछ और करते तो कमाल होता!

 

आयुष्मान खुराना: इंग्लिश में ग्रैजुऐशन करने वाले आयुष्मान ने पंजाब यूनीवर्सिटी से मॉस कॅम्यूनिकेशन में मास्टर डिग्री भी हासिल की है।

बॉलीवुड के इन 10 पढ़ाकू एक्‍टर्स को देख आप भी कहेंगे,कुछ और करते तो कमाल होता!

 

प्रीति जिंटा: इंग्लिश में ऑनर्स डिग्री हासिल करने वाली डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री भी ले रखी है। वैसे उनकी डिग्रियां देखकर दूसरे एक्टर्स डर जाते होंगे शायद।

बॉलीवुड के इन 10 पढ़ाकू एक्‍टर्स को देख आप भी कहेंगे,कुछ और करते तो कमाल होता!

 

केके मेनन: खतरनाक विलेन के रोल में कमाल करने वाले केके मेनन ने मुंबई यूनीवर्सिटी से फीजिक्स में बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद पुणे से मार्केटिंग में MBA भी किया था, जिसकी बॉलीवुड में शायद कोई अहमियत नहीं है।

बॉलीवुड के इन 10 पढ़ाकू एक्‍टर्स को देख आप भी कहेंगे,कुछ और करते तो कमाल होता!


10 शूटिंग लोकेशन, जहां मुंबई में हो सकती है बॉलीवुड सितारों से मुलाकात




देखिए पार्टियों में किस तरह मस्ती करते हैं बॉलीवुड सितारे

 

सोनम कपूर: बॉलीवुड की फैशन दीवा सोनम कपूर ने सिंगापुर के यूनाइटेड वल्र्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया से 12वीं की पढ़ाई की। इसके बाद यूनीवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन से सोनम ने इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में बैचलर डिग्री हासिल की।

बॉलीवुड के इन 10 पढ़ाकू एक्‍टर्स को देख आप भी कहेंगे,कुछ और करते तो कमाल होता!

जॉनी डेप्प: दुनिया का सबसे महंगा एक्टर, हर महीने अपनी लाइफस्टाइल पर खर्च करता है 12 करोड़ रुपये

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk