इंजीनियर बनो मगर बंगलुरू नहीं इन 10 शहरों में रहो,मोटी तनख्‍वाह मिलेगी
1. सिलिकॉन वैली :
अमेरिका की सिलिकॉन वैली सिटी पूरी दुनिया में फेमस है। यहां पर इंजीनियर्स की भरमार है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपकी पहली पसंद सिलिकॉन वैली होनी चाहिए। यहां पर इंजीनियरों को मोटी तनख्वाह मिलती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां काम करने वाले इंजीनियर्स का सालाना पैकेज करीब 73 लाख रुपये का होता है।

इंजीनियर बनो मगर बंगलुरू नहीं इन 10 शहरों में रहो,मोटी तनख्‍वाह मिलेगी
2. सीटेल :

सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में वाशिंगटन का सीटेल शहर दूसरे नंबर पर है। यहां की कंपनियां अपने इंप्लाई को अच्छी-खासी सैलरी देती हैं। यहां पर सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को मिलने वाला सालाना पैकेज करीब 65 लाख रुपये का है।

इंजीनियर बनो मगर बंगलुरू नहीं इन 10 शहरों में रहो,मोटी तनख्‍वाह मिलेगी
3. न्यूयॉर्क सिटी :
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर अमेरिका जाना चाहते हैं, तो न्यूयॉर्क बेस्ड कंपनीज में जॉब करना एक बेहतर विकल्प है। यहां की कंपनियां अपने इंजीनियरों का खासा ख्याल रखती हैं। यही वजह है कि सैलरी देने में ये कतई कंजूसी नहीं करतीं। न्यूयॉर्क में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सालाना 63 लाख रुपये मिलते हैं।

इंजीनियर बनो मगर बंगलुरू नहीं इन 10 शहरों में रहो,मोटी तनख्‍वाह मिलेगी
4. बोस्टन :

यूनाइटेड स्टेट के सबसे पुराने शहरों में से एक बोस्टन की खूबसूरती लाजवाब तो है, साथ ही यहां के इंजीनियरों को रहने-खाने के लिए कंपनियां अच्छी सैलरी ऑफर करती हैं। यहां पर सालाना पैकेज 62 लाख रुपये तक का है। इतने पैसों में आप एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं।

इंजीनियर बनो मगर बंगलुरू नहीं इन 10 शहरों में रहो,मोटी तनख्‍वाह मिलेगी
5. लॉस एंजेल्स :
फिल्मों और टीवी के लिए मशहूर लॉस एंजेल्स में सॉफ्टवेयर कंपनीज का अच्छा-खासा व्यापार है। ऐसे में ये कंपनिंया हुनरमंद इंजीनियरों को जॉब ऑफर करती हैं। इसके लिए वह 54 लाख तक का सालाना पैकेज देने को तैयार हैं।

इंजीनियर बनो मगर बंगलुरू नहीं इन 10 शहरों में रहो,मोटी तनख्‍वाह मिलेगी
6. ऑस्टिन :
टेक्सास का सबसे खूबसूरत शहर ऑस्टिन अपने प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल जाती है। यहां पर सालाना पैकेज करीब 53 लाख रुपये तक होता है।

इंजीनियर बनो मगर बंगलुरू नहीं इन 10 शहरों में रहो,मोटी तनख्‍वाह मिलेगी
7. शिकागो :

शिकागो में इंजीनियरिंग का अच्छा स्कोप है। आप चाहें तो अमेरिका के बड़े शहरों में शुमार शिकागो को लिस्ट में रख सकते हैं। यहां पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लगभग 50 लाख सालाना का पैकेज मिल जाता है।

इंजीनियर बनो मगर बंगलुरू नहीं इन 10 शहरों में रहो,मोटी तनख्‍वाह मिलेगी
8. सिडनी :
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी इंजीनियर को काफी अच्छी सैलरी मिल जाती है। यहां पर सालाना पैकेज 41 लाख रुपये तक होता है।

इंजीनियर बनो मगर बंगलुरू नहीं इन 10 शहरों में रहो,मोटी तनख्‍वाह मिलेगी
9. टेल अवीव :

इजराइल के एक शहर टेल अवीव में भी इंजीनियरिंग के अच्छे चांस मिल सकते हैं। यहां की कंपनियां अपने कर्मचारियों को अच्छी सैलरी भी देती है। यहां पर सालाना पैकेज 40 लाख रुपये तक मिल जाता है।

इंजीनियर बनो मगर बंगलुरू नहीं इन 10 शहरों में रहो,मोटी तनख्‍वाह मिलेगी
10. टोरंटो :
कनाडा का सबसे मशहूर टोरंटो शहर इंजीनियर्स का पसंदीदा माना जाता है। यहां उन्हें सालाना 36 लाख रुपये तक मिल जाते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk