- उत्तर प्रदेश एक पायदान आगे बढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंचा

- तमिलनाडु ने नंबर वन पर बनाई जगह, टूरिस्ट की संख्या बढ़ी

- इस बार उत्तराखंड के स्थान पर गुजरात ने बनाई अपनी जगह

delip.bist@inext.co.in

DEHRADUN : अब तक पर्यटन प्रदेश का तमगा लेने वाले उत्तराखंड को शायद इस विरासत को बचाए रखने के लिए भविष्य में जद्दोजहद करनी पड़ सकती है। वक्त संघर्ष का आ चुका है। बाकी राज्यों ने उत्तराखंड को टॉप टेन से धकेल कर इस बार बाजी मार ली है। कुल मिलाकर पर्यटन प्रदेशों के संघर्ष में उत्तराखंड टॉप टेन में कहीं भी नहीं है।

अब उत्तराखंड टॉप टेन में नहीं

9 नवंबर 2000 में यूपी से अलग हुए उत्तराखंड को राज्य गठन के बाद से ही पर्यटन प्रदेश का तमगा मिला हुआ था। पिछले 12 सालों के दौरान एकाध बार को छोड़कर उत्तराखंड ने देश के पर्यटन प्रदेशों में टॉप टेन टूरिज्म स्टेट में अपनी जगह बनाई रखी। अकेले 2012 में उत्तराखंड को आठवीं रैंकिंग मिली थी, लेकिन मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म की 2013 की रैंकिंग पर नजर डालें, तो उत्तराखंड का टॉप टेन में कहीं नामोनिशान नहीं है। कहा जा सकता है कि उत्तराखंड जैसे टूरिज्म स्टेट का देश के टॉप टेन टूरिस्ट स्टेट में कोई स्थान अब नहीं रहा। वो अलग बात है कि आने वाले समय में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर टॉप टेन में रोल बैक कर ले, लेकिन इस उत्तराखंड को बेहद मेहनत करने की जरूरत पड़ सकती है।

आपदा ने भी तहस-नहस किया

2013 की टॉप टेन रैंकिंग से उत्तराखंड के बाहर हो जाने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। इस बात में कोई अतिश्योक्ति भी नहीं है कि पिछले साल जून महीने में आपदा ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। सबसे ज्यादा इसका असर स्टेट की टूरिज्म इंडस्ट्री पर पड़ा। बैक बोन कही जाने वाली स्टेट की टूरिज्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान पहुंचा, जिसको उभरने में सालों बीत जाने की बात कही जा रही है। इसके अलावा डिपार्टमेंट के अधिकारी मान रहे हैं कि उत्तराखंड यकीनन टूरिज्म स्टेट हो, लेकिन दूसरे राज्यों की तुलना में उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थिति बेहद जुदा है। मानसून के दौरान लैंड स्लाइडिंग हो जाना, सड़क व यात्रा मार्ग बाधित हो जाना और प्राकृतिक बाधाएं हो जाना प्रमुख रहती हैं। इस कारण पर्यटन के ढांचे को दोबारा बनाना मुश्किल हो जाता है।

-------

उत्तराखंड के स्थान पर गुजरात

2012 के स्टेट रैंकिंग के आधार पर उत्तराखंड टूरिज्म प्रदेशों की श्रेणी में आठवें स्थान पर रहा। इस साल एपी पहले, तमिलनाडु दूसरे, उत्तर प्रदेश तीसरे, कर्नाटक चौथे, महाराष्ट्र पांचवे, मध्य प्रदेश छठे, राजस्थान सातवें, उत्तराखंड आठवें, गुजरात नवें और बेस्ट बंगाल दसवें स्थान पर था, लेकिन इस बार 2013 की रैंकिंग में उत्तराखंड के स्थान पर गुजरात ने टॉप टेन स्टेट्स में आठवां स्थान हासिल किया है, जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश ने ग्रोथ करते हुए तीसरे से दूसरा स्थान पर अपने पैर जमाए हैं।

-----------------

2013 में टॉप टेन स्टेट

तमिलनाडु---244.2

उत्तर प्रदेश--226.5

आंध्र प्रदेश--142.1

कर्नाटक--98.0

महाराष्ट्र--82.7

मध्य प्रदेश--63.1

राजस्थान--30.3

गुजरात--27.4

बेस्ट बंगाल--25.5

छत्तीसगढ़--22.8

(डोमेस्टिक टूि1रस्ट विजिट्स इन मिलियनन)

--------

इस साल 3 जुलाई तक चारधाम व हेमकुंड पहुंचने वाले यात्री

गंगोत्री--37,089

यमुनोत्री--29,805

केदारनाथ--28,814

बद्रीनाथ--98,160

हेमकुंड--25,485

-------------

कुल---2,19, 353

--------------

--------

वर्ष--भारतीय--विदेशी--- कुल

2001 1,05,48,784 54,701 1,06,03,485

2002 1,16,52,018 55,974 1,17,07,992

2003 1,29,29,593 63,499 1,29,93,092

2004 1,38,30,045 74,761 1,39,04,806

2005 1,62,80,765 92,744 1,63,73,509

2006 1,93,58,453 96,264 1,94,54,717

2007 2,21,54,250 1,06,150 2,22,60,400

2008 2,30,64,170 1,11,918 2,31,76,088

2009 2,31,54,214 1,18,353 2,32,72,457

2010 3,09,72,134 1,36,459 3,11,08,593

2011 2,66,65,753 1,42,687 2,68,08,440

2012 2,82,92,538 1,40,687 2,87,33,062

2013 2,00,25,473 90,444 2,01,15,917

नोट:-यह टेबल पेज नंबर 13 पर बनी हुई है। वहीं मिल जाएंगी।