- घटना के 16 घंटे बाद 4लॉक लेकर टूटी पटरी को बदली गई

BAREILLY:

ल2ानऊ-मुरादाबाद रेलवे 2ांड पर थर्सडे रात मीरगंज में पटरी टूटने के बाद रेलवे अधिकारी 16 घंटे तक जुगाड़ की पटरी पर ट्रेनें दौड़ाते रहे। 1योंकि, अधिकारियों ने तुरंत पटरी बदलने की इजाजत नहीं दी। लिहाजा, नट बोल्ट से जोड़ी गई पटरी पर यात्रियों की जान जो2िाम में पड़ी रही।

शाम को बदला गया ट्रैक

मीरगंज रेलवे क्रॉसिंग सं2या 380 के पास थर्सडे देर रात अप लाइन की पटरी के दो टुकड़े हो गए थे। पटरी टूटने का वाकया जब हुआ, उस वक्त अपलाइन पर ल2ानऊ से मुरादाबाद जाने वाली ट्रेनों का दबाव बहुत अधिक था। ऐसे में, ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्र5ावित हो जाता। लिहाजा, टूटी पटरी को जॉगल प्लेट से जोड़कर रात 12 बजे के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। अगले दिन फ्राइडे दोपहर 3.10 जब जुगाड़ के ट्रैक पर ही ट्रेनें दौड़ती रही। रेलवे अधिकारी बचाव में इस तरह की बात तो कर रहे हैं। यात्रियों की जान जो2िाम में डाल पैसेंजर्स ट्रेनें ही नहीं बल्कि, ए1सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों को 5ाी गुजार दिया गया। ऐसे में कोई हादसा 5ाी हो सकता था।

3:10 पर लिया 4लॉक

पीड4ल्यूआई को मुरादाबाद डिवीजन से फ्राइडे दोपहर 3:10 से 4लॉक लेने की इजाजत मिली, जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने टूटी हुई पटरी को बदलने का काम शुरू किया। दो घंटे तक पटरी बदलने का काम चलता रहा। शाम 5.10 तक 4लॉक रहा। इस बीच बरेली से मुरादाबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन ठप रहा। दो घंटे बाद ट्रेनों का संचालन सुचारू हो सका।

हादसा एक नजर

- थर्सडे रात 10.30 पर मीरगंज रेलवे क्रॉसिंग 380 के पास अप लाइन की पटरी दो हिस्सो में बंटी।

- स्थानीय निवासी हरविंदर ने टूटी पटरी की जानकारी डायल-100 को दिया।

- सूचना मिलने के 15 मिनट बाद पीआरवी कर्मचारी हरकीरत यादव और विशाल यादव पहुंचे।

- घटना के 30 मिनट बाद आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच टूटी पटरियों को जॉगल प्लेट से आपस में जोड़ा।

- पटरी टूटने के बाद 2 घंटे तब ट्रेनें जहां-तहां 2ाड़ी थी।

- अगले दिन फ्राइडे दोपहर 3.10 बजे 4लॉक लेकर पटरी बदलने का काम किया गया।

- शाम 5.10 तक पटरी बदलने का काम पूरा हुआ।

यह ट्रेनें गुजारी गई

काशी विश्वनाथ ए1सप्रेस

पदमावत ए1सप्रेस।

जननायक ए1सप्रेस।

सियालदह ए1सप्रेस।

राज्यरानी सुपरफास्ट।

गंगा सतलज ए1सप्रेस।

पंजाब मेल।

दून ए1सप्रेस।

कानपुर सुपरफास्ट।

अमरनाथ ए1सप्रेस।

फैजाबाद ए1सप्रेस।

श्रमजीवी सुपरफास्ट।

दिल्ली-चंदौसी पैसेंजर्स।

डिवीजन से आदेश मिलने के बाद दोपहर 3:10 पर 4लॉक लेकर पटरी बदलने का काम किया गया। ट्रेनें अधिक होने की वजह से इससे पहले पटरी बदलने का काम नहीं हो सका। हालांकि, फ्रै1चर वाली जगह पर जॉगल प्लेट लगा दी गई थी।

अ2तर हुसैन, स्टेशन मास्टर, नगरिया सादात