क्कन्ञ्जहृन्: नोटबंदी के बाद सूबे में पहली बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भवन निर्माण सामग्रियों के थोक व्यवसायी के ठिकानों पर छापेमारी कर करीब चार करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक पटना सिटी के ननमुहियां स्थित 'भारत ट्रेडर्स' की दुकान, दफ्तर और गोदामों में आयकर की टीम ने एक साथ छापेमारी की। शनिवार की देर शाम शुरू हुई छापेमारी रविवार की सुबह पांच बजे तक जारी रही।

सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग को भवन निर्माण सामग्री व्यवसायी के ठिकानों से करीब एक दर्जन पासबुक मिले हैं। इन सभी बैंक खातों को सील कर दिया गया है। इसके अलावा बैंकों में जमा किए गए 500 और 1000 के पुराने नोटों की कई पावती रसीदें भी बरामद की गई है। इससे आयकर विभाग अनुमान लगा रहा है कि बैंक में जमा लाखों की नकदी ब्लैकमनी को सफेद करने की कोशिश हो सकती है। फिलहाल विभाग ने सभी बैंक खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि भारत ट्रेडर्स भवन निर्माण सामग्री जैसे छड़, सीमेंट, ईंट, बालू, पेंट समेत भवन निर्माण से संबंधित कई अन्य सामग्रियों का थोक व खुदरा कारोबार करता है। आयकर विभाग की एसेसमेंट शाखा की एक टीम बरामद संपत्ति व स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ी का मूल्यांकन में जुट चुकी है।