अबकी होली पर खर्च होंगे 300 करोड़

इस बार बिहार में मनाई जाने वाली होली पर 303.75 करोड़ रुपये की होने वाली है. सूत्रों के अनुसार नए कपड़े पहनकर होली खेलने के नए ट्रेंड से स्थानीय व्यापारी काफी खुश हैं. क्योंकि बिहार की राजधानी पटना में 2.5 करोड़ परिवार इस होली पर 200 करोड़ रुपये की खरीदारी करेंगे. एक कपड़ा व्यापारी ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद खरीदारी में कमी नहीं हैं. ड्राईफ्रूट्स विक्रेताओं ने बताया कि इस बार होली पर 15 करोड़ रुपये का बिजनेस होनी की उम्मीद हैं. वहीं 75 करोड़ रुपये के रंग और गुलालों के उड़ाए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा होली पर मीट कारोबारियों ने भी मीट का स्टॉक कर लिया है जिससे होली के दौरान माल उपलब्ध कराने में दिक्कत सामने ना आए.

मलिंगा कैप का है क्रेज

इस होली पर देशभर के बाजारों में मलिंगा कैप की धूम मची हुई है. यह कैप 100 से लेकर 170 रुपये कीमत में मिल रहा है. इसके साथ ही राजस्थानी कैप की मार्केट में काफी डिमांड है. इस बार होली मार्केट्स में काफी रोचक मास्क नजर आ रहे हैं. इन मास्क्स में एंग्रीबर्ड मास्क, मंकी, टाइगर, कार्टून मास्क काफी लोकप्रिय हैं जो 30 रुपये की कीमत से शुरु होते हैं.

मजेदार है सात फुट की पिचकारी

होली के लिए रंग और गुलाल खरीदने के लिए बाजार जाते वक्त आप सात फिट की पिचकारी भी देख सकते हैं. इसके अलावा आप दस लीटर रंग वाली पिचकारी भी खरीद सकते हैं. अगर रंगों की बात करें तो इस बार एक ऐसा रंग सामने आया है जो लगाने के पांच मिनट बाद गायब हो जाता है. इसके साथ ही गुलाब जल वाला रंग भी उपलब्ध है जिससे गुलाब जल की खुशबू आती है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk