हावड़ा-इलाहाबाद-मुंबई रूट का रेलवे करा रहा electrification, बढ़ जाएगी ट्रेनों की रफ्तार

ALLAHABAD: उत्तर मध्य रेलवे इंडियन रेलवे के टोटल रेल मार्ग का केवल पांच प्रतिशत भाग है। लेकिन इस पांच प्रतिशत भाग पर रेलवे के टोटल ट्रैफिक के 15 प्रतिशत ट्रैफिक का लोड है। इसे कम करने के लिए हावड़ा-इलाहाबाद-मुंबई मार्ग का इलेक्ट्रिफिकेशन कराया जा रहा है। ताकि इंजन चेंज किए बगैर ट्रेनें दौड़ सकें। जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया है।

काफी तेज गति से चल रहा कार्य

हावड़ा-इलाहाबाद-मुंबई रेल मार्ग क इलेक्ट्रिफिकेशन करते हुए छिवनकी-मानिकपुर-सतना-जबलपुर-इटारसी रेल मार्ग पर भी तेजी से इलेक्ट्रिफिकेशन का वर्क चल रहा है। हावड़ा-मुंबइ रूट पर एनसीआर का 92 किलोमीटर का एरिया छिवकी-मानिकपुर एनसीआर का हिस्सा है। इसके 37 किलोमीटर मार्ग को 25 केवी लाइन से उर्जित किया जा चुका है। इस कार्य के पूरा होने से रेल गाडि़यों का इलाहाबाद में होने वाला ट्रैक्शन परिवर्तन बचेगा। इससे रेलगाडि़यों की मोबिलटी में सुधार होगा। 282 किलोमीटर लंबे झांसी-मानिकपुर रेल खंड पर भी रेल विद्युतीकरण स्वीकृत किया गया है। इसके पूरा होने के बाद झांसी से मानिकपुर के रास्ते छिवकी होते हुए इलाहबाद का पूरा मार्ग भी विद्युतीकृत हो जाएगा। पिछले कुछ वर्षो में एनसीआर के मथुरा-अलवर 123 किलोमीटर रूट, इलाहाबाद से प्रयाग के रास्ते वाराणसी के 207 किलोमीटर के रूट पर, खुर्जा से मेरठ 84 किलोमीटर के खंडों में विद्युतीकरण के कार्य पूरे किए जा चुके हैं।