- प्रधानमंत्री मोदी संग आये जापानी पीएम शिंजो अबे के आगमन के मद्देनजर बंद रहा बाजार

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संग जापानी पीएम शिंजो अबे के बनारस आगमन के मद्देनजर शनिवार को पूरे बनारस में अघोषित कफ्र्यू सा माहौल रहा। दोनों पीएम को जिन रास्तों से होते हुए गंगा घाट पहुंचना था। उन रास्तों पर दुकानों के शटर सुबह से ही नहीं खुले। सड़कों पर गाडि़यां भी रोज से कम थीं। हालांकि शाम को जब पीएम का काफिला एयरपोर्ट से पहले होटल और होटल से घाट पहुंचा। इस दौरान पुलिस की ओर से बरती गई लापरवाही जाम की वजह बन गई और पूरा शहर काफिला घाट पर पहुंचने से पहले ही बुरी तरह से जाम में जकड़ गया।

घंटों हुए परेशान

दोनों पीएम के आगमन के चलते लहुराबीर, रामकटोरा, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया और दशाश्वमेध की सभी दुकानें बंद रहीं। कुछ दुकानें खुली भी थीं तो उन्हें भी पुलिस ने पीएम के काफिले के आने से पहले बंद करा दिया। वहीं शाम को जब काफिला घाट पहुंचा और घाट से वापस होते हुए एयरपोर्ट को निकला तो जाम की कंडीशन पैदा हो गई। वजह बनी काफिले के गुजरने के तुरंत बाद रोके हुए ट्रैफिक को झटके में छोड़ा जाना। इस वजह से कैंट, अंधरापुल समेत पूरा शहर जाम में फंसा रहा। चूंकि चार अलग-अलग काफिले कुछ देर के अंतराल में सड़कों से पास हुआ। इसलिए लोग सड़क बीच में क्रास भी करते रहे।