- पीएम के आगमन के कारण कई रूट्स पर रहेगा डायवर्जन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक मई को बनारस आगमन के मद्देनजर कई रूट्स पर डायवजर्न लागू रहेगा। इसलिए अगर आप किसी जरूरी काम से जाने वाले हैं तो घर से समय लेकर निकले ताकि लेट न हो जाएं।

- जौनपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को डिग्गी (वाराणसी-जौनपुर सीमा) के आगे नही जाने दिया जायेगा, हल्केवाहनों को पुराना बाबतपुर एयरपोर्ट तिराहा से दाहिने मोड़ दिया जायेगा

- पुराना बाबतपुर एयरपोर्ट तिराहा

जौनपुर की तरफ से आने वाले हल्के/मध्यम श्रेणी के वाहनों को पुराना बाबतपुर एयरपोर्ट तिराहा से आगे नही जाने दिया जायेगा

- ये वाहन बड़ागांव-जंसा-कपसेठी होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे

- भोजूबीर तिराहा पुलिस लाइन के तरफ से भोजूबीर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को पुलिस लाइन चौराहा से दाहिने ओर पाण्डेयपुर की तरफ मोड़ दिया जायेगा

- कचहरी गोलघर- कचहरी चौराहा से अम्बेडकर पार्क व सर्किट हाउस की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को कचहरी चौराहा से एलटी कॉलेज रोड़ की ओर मोड़ दिया जायेगा

- ये वाहन पाण्डेयपुर अथवा महावीर मन्दिर होकर अपने गंतव्य स्थान को जायेंगे

- आशियाना तिराहा नेहरू पार्क से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को आशियाना तिराहा से पोस्ट ऑफिस रोड पर मोड़ दिया जायेगा

- ये वाहन यहां से दाहिने मुड़कर कैन्टोमेंट होते हुए फुलवरिया होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे

- मलदहिया चौराहा

मलदहिया की ओर से मरीमाई व अंधरापुल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को मलदहिया चौराहा से इंगलिशिया लाइन व सिगरा/साजन की तरफ मोड़ दिया जायेगा

- चौकाघाट की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को चौकाघाट चौराहे से सीधे तेलियाबाग की तरफ मोड़ा जायेगा

- किसी भी प्रकार के वाहन को अंधरापुल की तरफ नही जाने दिया जायेगा

- लकड़ी मण्डी गोलगड्डा की तरफ से आने वाले वाहनों को कैण्ट/धर्मशाला की ओर ओवरब्रिज/सर्विस रोड से नहीं जाने दिया जायेगा

- इन वाहनों को लकड़ी मंडी से संस्कृत यूनिवर्सिटी की तरफ मोड़ दिया जायेगा

- चांदपुर चौराहा से लहरतारा चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को चांदपुर चौराहा से आगे नही आने दिया जायेगा

-डाफी की तरफ से कोई भी बड़ा वाहन बीएचयू की तरफ नही आने दिया जायेगा

- विश्वसुन्दरी पुल से कोई भी वाहन सामने घाट होते हुए बीएचयू/रविदास गेट की तरफ नहीं आने दिया जायेगा

- नरिया तिराहे के पास से कोई भी वाहन बीएचयू की तरफ नहीं जायेगा

- इन वाहनों को नरिया तिराहे से कन्दवा होते हुए निकाला जायेगा

- भिखारीपुर तिराहे से कोई भी वाहन बीएचयू की तरफ नही जायेगा। इन वाहनों को चितईपुर होते हुए अमरा-अखरी से निकाला जायेगा

- अमरा-अखरी की तरफ से कोई भी बड़ा वाहन शहर में नहीं आ सकेगा

- एक मई को सभी प्रकार के वाहन पास निरस्त रहेंगे।

- एम्बुलेंस तथा शव वाहन उपर्युक्त प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे