-ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक रूल्स फॉलो कराने के लिए सोशल साइट्स पर पब्लिक से ले रही प्रॉमिस

BAREILLY: ट्रैफिक सिस्टम को स्मार्ट बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस सोशल साइट्स के जरिए पब्लिक से प्रॉमिस ले रही है। लेकिन पब्लिक बरेली की सड़कों पर वादा नहीं निभा रही है। इसके चलते टै्रफिक सिस्टम टै्रक पर नहीं आ सका। जबकि शहर में जाम की प्रॉब्लम सबसे ज्यादा हो रही है। मालूम हो कि ट्रैफिक पुलिस ने करीब 14 प्रॉमिस लिया है।

दो महीने से चल रही सीरीज

सोशल साइट्स फेसबुक और ट्विटर पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से न्यू ईयर से पब्लिक से प्रॉमिस कराया था। इसके तहत टै्रफिक पुलिस ने जनवरी में 14 प्रोमिस की सीरीज को फरवरी में भी दोबारा स्टार्ट किया। इसके तहत प्रोमिस के साथ कैरीकेचर बनाकर भी समझाने की कोशिश की गई है। इन प्रोमिस के तहत हेल्मेट पहनने से लेकर रोड पर वाहन खड़े कर अतिक्रमण करना है। जबकि पब्लिक प्रॉमिस को भूल चुकी है। टै्रफिक पुलिस को उम्मीद थी कि पब्लिक इसे फॉलाे करेगी।

ये लिए जा रहे हैं प्रोमिस

1-मैं हमेशा व्हीकल चलाते वक्त ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखता हूं।

2-मैं हमेशा दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेल्मेट पहनता हूं।

3-मैं अपनी बाइक पर कभी भी ट्रिपल राइडिंग नहीं करता हूं।

4-मैं ड्राइविंग करते वक्त कभी भी मोबाइल फोन यूज नहीं करता हूं।

5-मैं हमेशा शीट बेल्ट पहनता हूं।

6-मैं जरूरत पर ही हार्न बजाता हूं।

7-मैं हमेशा जेब्रा लाइन फालो करता हूं।

8-मैं ओवरटेकिंग करते वक्त हमेशा ध्यान रखता हूं।

9-मैं हमेशा राइट लेन में ड्राइविंग करता हूं।

10-मैं हमेशा स्पीड लिमिट फॉलो करता हूं।

11-मैं कभी नशे में ड्राइविंग नहीं करता हूं।

12-मैं हमेशा पार्किंग स्थल में ही वाहन पार्क करता हूं।

13-मैं पहले पैदल निकलने वालों को रास्ता देता हूं।

14-मैं कभी भी गंदगी सडक पर नहीं फेंकता हूं।