- पुलिस लिखे वाहनों पर की कार्रवाई

आगरा। वाहनों पर पुलिस, डिफेंस लेकर रौब गांठने वालों की अब खैर नहीं। पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को टीम ने कई चौराहों पर कार्रवाई की। कई वाहनों की नंबर प्लेट पर पेंट किया।

एसएसपी के निर्देश पर दिखाए तेवर

ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए एसएसपी ने सख्त निर्देश दिए हैं। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह टीम के साथ कलेक्ट्रेट तिराहे पर पहुंच गए। यहां पर जिन भी प्राइवेट वाहनों पर पुलिस लिखा हुआ था, उन पर ब्लैक पेंट करना शुरू कर दिया।

हरीपर्वत पर भी चला अभियान

टीम इसके बाद हरीपर्वत चौराहे पर आ गई। यहां पर भी कई बाइकों और कारों पर पुलिस लिखा हुआ था। लोगों ने तमाम दबाव दिया और अपने रिश्तेदारों के नाम गिनवाए, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी। एक के बाद एक वाहनों पर पेंट होने लगा।

दरोगा की गाड़ी नहीं बची

हरीपर्वत चौराहे पर एक एसआई प्राइवेट वाहन लेकर आ रहे थे। उनकी बाइक पर पुलिस लिखा हुआ था। ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत रोक कर पेंट कर दिया। वह लाख मना करते रहे, लेकिन कार्रवाई नहीं रुकी। ट्रैफिक पुलिस का कहना था कि पहले हम खुद से सुधार करेंगे।