ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

RANCHI (23 रूड्डह्म) : श्रीराम जन्मोत्सव, पावन रामनवमी पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न अखाड़ो द्वारा झांकियां 24 मार्च को ही निकाली जाएगी। जबकि रामनवमी की मुख्य शोभा यात्रा 25 को निकलेगी। इसके अलावा चैती दुर्गा की शोभायात्रा 26 मार्च को निकाली जाएगी। इसे लेकर शनिवार की दोपहर और रविवार को सिटी के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। इसलिए घर से निकलने से पहले जान लें अपना ट्रैफिक रूट।

24 मार्च के लिए यातायात व्यवस्था

-नो इंट्री का समय जुलूस विर्सजन तक

-14:00 बजे से दिनांक 25 को सुबह 4 बजे तक अपर बाजार महावीर चौक की ओर आने वाले सभी प्रकार के रिक्शा/छोटे-बड़े दो पहिया/चार पहिया वाहनों का प्रवेश नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी यादव चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक, ग्वालाटोली, श्रद्धानन्द रोड गांधी चौक, रातू रोड चौराहा की ओर से प्रवेश वर्जित रहेगा।

-हजारीबाग रोड से आनेवाली बसें खेलगांव मोड़ से टाटीसिलवे खादगढ़ा बस स्टैंड तक जाएंगी व ईटकी व गुमला रोड से आनेवाली बसें आइटीआइ बस स्टैंड तक, खूंटी रोड से आने वाली बसें बिरसा चौक तक ही आएंगी और वही से वापस हो जाएंगी।

-पटेल चौक स्थित सरकारी बस पड़ाव से संचालित होनेवाली बसें रिसालदार बाबा मजार मैदान, डोरंडा तक आएंगी।

-कांके रोड से आने वाली बड़ी गाडि़यां चांदनी चौक तक ही आएगी और वहीं से वापस हो जाएंगंी।

25 मार्च के लिए यातायात व्यवस्था

-नो इंट्री का समय का समय 8:00 बजे सुबह से दिनांक 26 मार्च सुबह 4:00 बजे या जुलूस समाप्ति तक

-अपराह्न 11:00 बजे से 26 मार्च सुबह 4:00 बजे तक अपर बाजार महावीर चौक की ओर आने वाले सभी प्रकार के रिक्शा/छोटे-बड़े दो पहिया/चार पहिया वाहनों का प्रवेश नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी यादव चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक, ग्वालाटोली, श्रद्दानन्द रोड गांधी चौक, रातू रोड चौराहा की ओर से प्रवेश वर्जित रहेगा।

-जुलूस का मुख्य केन्द्र रातू रोड से अपर बाजार, महात्मा गांधी मार्ग होकर तपोवन (डोरंडा ओवरब्रीज) तक होता है। 14:00 बजे अपराहन से महात्मा गांधी मार्ग में यातायात परिचालन पूर्णत: बन्द रहेगा।

-जुलूस के समय महात्मा गांधी मार्ग, अपर बाजार, चर्च रोड में वाहन प्रवेंश नहीं करेंगे

-जुलूस से लौटने वाले ट्रैेफिक को देवेन्द्र मांझी चौक से कडरू ओवरब्रिज भेजा जाएगा।

-कमिश्नर चौक से मेन रोड की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।

-हजारीबाग रोड-टाटा रोड से आने वाली बसें खादगढ़ा बस स्टैंड तक, ईटकी गुमला रोड से आने वाली बसें आइटीआइ बस स्टैंड तक तथा खूंटी रोड से आने वाली बसें बिरसा चौक तक ही आएगी और वहीं से वापस हो जाएंगी।

-पटेल चौक अवस्थित सरकारी बस पड़ाव से संचालित होने वाली बसें रिसालदार बाबा मजार मैदान, डोरंडा तक आएंगी

-इसी प्रकार कांटाटोली चौक, लालपुर चौक व कांके रोड की ओर से भी बड़ी गाड़ी का प्रवेश रातू रोड तथा शहर के अन्य भीतरी मार्गो में नहीं होगा।

-कांके रोड से आने वाले बड़े मोटर वाहन चांदनी चौक तक ही आएंगी और वहीं से वापस हो जाएगी

26 मार्च

-सिटी में सुबह 8:00 बजे रात 12:00 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

-शोभा यात्रा का मुख्य रूट भूतहा तालाब से महावीर चौक, नागाबाबा

खटाल से गौशाला, प्यादा टोली चौक होते हुए पुन: महावीर चौक फिर गांधी चौक, शहीद चौक से फिरायालाल चौक, एचबी रोड, थड़पखना से लालपुर चौक होते हुए पुन: डंगरा टोली चौक, पुरूलिया रोड होते हुए सर्जना चौक से मेन रोड होते हुए फिरायालाल चौक, उक्त सभी मागरें से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

पार्किग

नागाबाबा खटाल

जिला स्कूल

न्यू मार्केट पुरानी बस स्टैंड

जाकिर हुसैन पार्क

सैनिक मार्केट

ड्रॉप गेट

-आइटीआई पिस्का मोड़ आनेवाले मार्ग पर

-कटहल मोड़ कटहल मोड़ की ओर जानेवाले मार्ग

-पंडरा पिस्का मोड़ आनेवाले मार्ग पर

-चांदनी चौक, कांके रोड कांके रोड पर

-तुपुदाना चौक

-शहीद मैदान

-कुसई घाघरा डोरंडा आनेवाले मार्ग पर

-बिरसा चौक खूंटी जानेवाले मार्ग पर

-दुर्गा सोरेन चौक

-बूटी मोड़ बरियातू मार्ग पर

-बोड़ेया

-खेलगांव मोड़