- मुख्यमंत्री के आदेश पर चला था शहर में चेकिंग अभियान

- 13 दिन में पौने चार लाख रुपये वसूल पाया ट्रैफिक विभाग

- ट्रैफिक सिपाहियों की कमी से तोड़ा अभियान ने दम

मनोज बेदी

मेरठ : मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद यातायात विभाग शहर के ट्रैफिक सुधार में कोई व्यापक परिवर्तन नही कर सका। हालत यह है कि अभियान में ट्रैफिक पुलिस 13 दिन में जुर्माना वसूलने में चार लाख रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। पूरे अभियान में पुलिस लोगों में हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की जागरूकता पैदा नहीं कर सकी। अभी भी लोग सड़क पर बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन दौड़ा रहे है।

28 जुलाई से चला अभियान

प्रदेश में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गत् 28 जुलाई से 10 अगस्त तक पूरे प्रदेश में ट्रैफिक चेकिंग अभियान चलाया था। अभियान को 13 दिन बीत चुके है। लेकिन शहर के यातायात में कोई विशेष सुधार नजर नहीं आ रहा है।

नहीं काटा एक भी चालान

- एसएसपी मंजिल सैनी ने ट्रैफिक में लगाए गए दोनों सीओ ने अभी तक एक भी चालान नहंी काटा है।

3.75- लाख जुर्माना वसूला

28 जुलाई से शुरू हुआ था अभियान

1- एसपी

3- सीओ

1 - इंस्पेक्टर

3 - सब इंस्पेक्टर

14 - हैंड कांस्टेबल

75- ट्रैफिक कांस्टेबल

40 - जिले के व्यस्त चौराहे

10 -ट्रैमों बाइक

5 - ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी

1 - क्रेन

------------------------

गत् 28 जुलाई से ट्रैफिक का 14 दिन के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें पुलिस ने पौने चार लाख से ज्यादा की रकम जुर्माना के रुप में वसूल की है। अभी अभियान का एक दिन बचा है। उसमें भी जुर्माना करके वसूली की जाएगी।

संजीव वाजपेई एसपी ट्रैफिक